वसुंधरा राजे को लेकर ओम माथुर का बड़ा बयान
फोटो साभार सोशल मीडिया

वसुंधरा राजे को लेकर ओम माथुर का बड़ा बयान

#वसुंधरा राजे को लेकर #ओम माथुर का बड़ा #बयान

रेलवे की बैठक में शामिल होने बुधवार को #अजमेर पहुंचे थे #सांसद ओम प्रकाश माथुर

राजे की सभा से #शक्ति प्रदर्शन के सवाल का माथुर ने दिया जवाब

कहा- “#जन्मदिन मनाने का अधिकार सभी को है, इसे शक्ति प्रदर्शन समझना गलत”

“#प्रधानमंत्री #मोदी ही हैं भाजपा का #चेहरा”

“#भाजपा में संसदीय बोर्ड करता है इसलिए शक्ति प्रदर्शन का कोई मतलब नहीं”

गौरतलब है कि #8मार्च को वसुंधरा #राजे के जन्मदिन पर सभा में जुटी बड़ी #भीड़

राजे की सभा में करीब #डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान

वसुंधरा के #सिपहसालार अशोक #परनामी ने बताई थी सभा में लोगों की संख्या

#सियासी गलियारों में राजे के जन्मदिन की जनसभा को माना जा रहा शक्ति प्रदर्शन

अब माथुर के बयान से एक बार फिर चढ़ा प्रदेश की #राजनीति का #पारा

अगले साल 2023 में प्रदेश में होने हैं #विधानसभा #चुनाव

ऐसे में भाजपा में जल्द नजर आएगा “#गुटबाजी का दंगल”

भाजपा में अंदरखाने #मुख्यमंत्री का चेहरा हो रहा तैयार

कई पूर्व मंत्री और वर्तमान राजनीतिक दिग्गज हैं इस दौड़ में शामिल

प्रदेश के राजनीतिक #विश्लेषकों की मानें तो

भले ही प्रदेश भाजपा के फिलहाल बड़े फैसले होते दिल्ली में #आलाकमान के

लेकिन हाल ही में वसुंधरा की सभा में जुटी भीड़ ने एक बात तो कर दी तय

कि #राजस्थान में अभी भी जनता में चलती है वसुंधरा राजे की “#चवन्नी”

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com