
अब कैबिनेट मंत्री खाचरियावास के निशाने पर मंत्री महेश जोशी
अब कैबिनेट मंत्री #खाचरियावास के निशाने पर मंत्री #महेश जोशी
#जलदाय मंत्री महेश #जोशी को लेकर खाचरियावास ने दिया #बड़ा बयान
कहा- “जो नहीं मानेगा वो भुगतेगा”
दिव्या #मदेरणा के समर्थन में उतरे #प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा
“जो मुद्दे उन्होंने उठाए हैं वो ग्रामीणों और कार्यकर्ता की आवाज है”
“कोई विधायक सदन में बोलता है तो हमें उसे गंभीरता से लेना चाहिए”
“विधायक जनता की आवाज हैं”
“ऐसे अधिकारी जो एमएलए और जनता की आवाज सुनकर काम नहीं करते”
“ऐसे अधिकारियों को संभल जाना चाहिए, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी”
मंगलवार को #दिव्या ने #विधानसभा में जोशी को बताया था “#रबड़ स्टैंप”
कहा था “#प्रमुख सचिव चला रहे हैं जलदाय #विभाग को”
“महेश जोशी शहर से आते हैं, वो गांव के व्यक्ति की समस्या महसूस भी नहीं कर सकते”
फोटो साभार सोशल मीडिया
