
8साल से शारीरिक संबंध नहीं, सांसद पति और अभिनेत्री पत्नी में विवाद
जब शारीरिक संबंध ही नहीं तो शादी कैसी?
ओडिशा की फिल्म इंडस्ट्री के यंग कपल से जुड़ा है विवाद का मामला
सांसद और अभिनेत्री के विवाद का मामला पहुंचा कोर्ट
दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लगाए आरोप-प्रत्यारोप
दोनों का विवाह अब आ पहुंचा है तलाक की कगार पर
अभिनेता से सांसद बने अनुभव मोहंती और वर्षा प्रियदर्शिनी से जुड़ा है प्रकरण
सांसद ने कहा पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि
यह भी पढ़ें:शाहरुख खान के बेटे आर्यन और ड्रग्स को लेकर नया खुलासा
विवाह को 8साल हो गए लेकिन अभी तक पत्नी से शारीरिक संबंध नहीं बना
सांसद बोले पत्नी ने यौन संबंधों से कर दिया था इनकार
वो नहीं चाहती कि उनका दाम्पत्य जीवन आगे बढ़े
यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर का हार्ट अटैक से निधन
इधर अभिनेत्री ने भी सांसद पति पर घरेलू हिंसा और शारीरिक यातना के लगाए आरोप
इसको लेकर पत्नी ने सांसद पति से हर्जाने के तौर पर मांगे 15करोड़ रुपए
दोनों के तलाक का मामला राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री में बना चर्चा का विषय
ओडिशा में सत्ताधारी दल बीजेडी के केंद्रपाड़ा से सांसद हैं अनुभव मोहंती
आपको बता दें कि अनुभव ने 2020 में दिल्ली की एक अदालत में दी थी तलाक की अर्जी
कटक की एडीजेएम अदालत ने मोहंती को सुनाया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें:कामवाली बाई ने ठगे 52 लाख रुपए, क्या आप भी तलाश रहे कामवाली?
अदालत ने वर्षा के लिए मोहंती से प्रतिमाह 30हजार रुपए खर्च के देने को कहा
वहीं वर्षा को मोहंती का पैतृक आवास खाली करने के दिए हैं आदेश
