भांजे ने मामा के घर किया हाथ साफ
भांजे ने मामा के घर किया हाथ साफ
जयपुर । भांजा ही निकला मामा के घर से 295000 चुराने वाला चोर,,, थाना फुलेरा में खत वाड़ी निवासी सुनील कुमार जाट के घर से 25 फरवरी को ₹295000 रात को चोरी हो गए सुनील कुमार के घर से चोरी की वारदात का खुलासा हुआ जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि सुनील जाट ने भारत के लिए पैसे निकलवा कर घर में रखे थे जो उसी दिन रात को चोरी हो गए थाने में f.i.r. के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई जिसने अपनी गहन पूछताछ और छानबीन में सुनील के भांजे को चोरी में लिप्त होना पाया आरोपी भांजे जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने ₹294000 बरामद कर ली है