नारी तू नारायणी…

नारी तू नारायणी…

नारी तू नारायणी…

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दूसरी खबर की ओर से बधाई

मां का आंचल, पत्नी का साथ और बेटी-बहन का प्यार ही एक परिवार को पूर्ण बनाता है। मां-पत्नी और बेटी घर, परिवार और समाज में इनका अपना महत्वपूर्ण स्थान है। इनके बिना जीवन की कल्पना करना भी नामुकिन है। चाहे किसी भी रूप में हो हर पुरूष के पीछे एक नारी जरूर होती है। महिलाओं को सम्मान न सिर्फ आज के दिन होना चाहिए बल्कि हर दिन उस महिला का सम्मान होना चाहिए जो आपके सुख-दुख, अच्छे-बुरे समय में हमेशा आपके साथ खड़ी हो। महिला दिवस पर आप सभी लोगों को ढेरों शुभकामनाएं।

क्या सोचती हैं हमारे समाज की महिलाएं:-

महिलाएं सशक्त हैं, वो शक्ति हैं, आवश्यकता है तो बस उनके अंदर की शक्ति को जगाने की। उन्हें आत्मविश्वास और शिक्षा से परिपूर्ण एक सुखद माहौल देने की। आएं हम सब इस ओर साथ-साथ आगे बढ़ें। देश और प्रदेश की महिला शक्ति को मेरा सलाम, हैप्पी वुमन्स-डे।

डॉ. अनुराधा सक्सेना, असिस्टेंट डॉयरेक्टर, महिला अधिकारिता विभाग, सीकर

—–

“मैं महिलाओं को बताना चाहूंगी कि वे बेहद सक्षम हैं, किसी भी चीज के लिए किसी पर निर्भर न रहें. बस खुद पर विश्वास करें और बदलाव देखें. आप महानता से सिर्फ एक विचार दूर हैं.

आप जो सोचती हैं उससे कहीं अधिक आप हैं. खुद से प्यार और लाड़ करो, कड़ी मेहनत करो. न केवल आने वाली पीढ़ी के लिए बल्कि अपने स्वयं के आयु वर्ग के लिए प्रेरणा बनो.

खुद से प्यार करें और अनुशासित रहें”.

अदिति नागर, एडिटर न्यूज, फर्स्ट इंडिया न्यूज, दिल्ली ब्यूरो.

——

खुद से बेहतर होती जा रही नारी,

कलम और तलवार से भी ज्यादा भारी.

नारी की अभिव्यक्ति है यह संसार। 21वीं सदी में नारी ने सभी क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। नारी सशक्त होती जा रही है।

शिल्पी अग्रवाल, अध्यक्ष, शिल्पी फाउंडेशन

——

अर्धांगिनी नारी, तुम जीवन की पूरी परिभाषा

यूं तो महिलाओं के लिए केवल एक दिन नाम कर देने भर से महिलाओं का कोई भला नहीं कर सकते. लेकिन हां, इस एक दिन को हम किसी रीति-रिवाज की तरह मना तो सकते हैं।

सोनिया श्रीवास्तव, शिक्षिका, कैम्ब्रीज कोर्ट हाई स्कूल

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com