विद्युत सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर एमपी ट्रांसको सख्त, उज्जैन सहित मालवा-निमाड़ में 903 नोटिस जारी

विद्युत सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर एमपी ट्रांसको सख्त, उज्जैन सहित मालवा-निमाड़ में 903 नोटिस जारी

एक्स्ट्रा हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइनों के आसपास हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर नोटिस

मध्यप्रदेश में 3610 नोटिस, मालवा-निमाड़ में 903 पर की गई कार्रवाई

हाईटेंशन लाइनों से लोगों की जान पर बना खतरा 

शीतल कुमार, अक्षय

उज्जैन,(dusrikhabar.com)। उज्जैन स्थित एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी (MP Transco) ने विद्युत सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर कड़ा रुख अपनाया है। एक्स्ट्रा हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइनों के आसपास हो रहे अवैध निर्माणों को हटाने और लोगों को बिजली सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 3610 नोटिस जारी किए जा चुके हैं, जिनमें अकेले मालवा-निमाड़ क्षेत्र में 903 नोटिस शामिल हैं।

read also:सिंहस्थ 2028: उज्जैन में 963 करोड़ के 25 बड़े विकास कार्य प्रस्तावित, महाकुंभ की तैयारियां तेज़…

हाई टेंशन लाइन के आसपास अवैध निर्माण बना खतरा

हाई टेंशन लाइनें अत्यधिक खतरनाक होती हैं, लेकिन इसके बावजूद कई लोग इसके नजदीक निर्माण कर जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। 132 केवी और उससे अधिक क्षमता वाली ट्रांसमिशन लाइनों के दोनों ओर 27 मीटर का कॉरिडोर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित है। इसके भीतर किसी भी तरह का निर्माण वर्जित है, क्योंकि हवा के दबाव से तारों के झूलने (स्विंग) की स्थिति में गंभीर दुर्घटना हो सकती है।

read also:आज का वैदिक पंचांग और राशिफल : 23 अगस्त 2025, शनिवार

प्रदेश में 3610 नोटिस, मालवा-निमाड़ में 903 कार्रवाई

एमपी ट्रांसको (MP Transco) द्वारा अब तक 3610 नोटिस उन लोगों को दिए गए हैं जिन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्र में निर्माण कर लिया है। इनमें से अकेले मालवा-निमाड़ क्षेत्र में 903 नोटिस जारी किए गए। अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई प्रशासन की मदद से की जा रही है। इसके लिए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, जनजागरूकता कार्यक्रम और नोटिस के जरिए लोगों को विद्युत सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी जा रही है।

read also:ताल, लय और भाव से सजी गणेश वंदना: मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम

132 केवी और 220 केवी लाइनों से जान को गंभीर खतरा

आम घरों में उपयोग होने वाली बिजली 230 वोल्ट की होती है, जो अपने आप में खतरनाक है। यदि कोई व्यक्ति गलती से इसके संपर्क में आ जाए तो उसकी जान भी जा सकती है। वहीं, एक्स्ट्रा हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइनें 132 केवी (132,000 वोल्ट) और 220 केवी (2,20,000 वोल्ट) बिजली प्रवाहित करती हैं। यह घरेलू बिजली से 600 से 950 गुना अधिक खतरनाक है। यही कारण है कि इनके पास रहना या निर्माण कार्य करना बेहद घातक साबित हो सकता है

read also:दिल्ली में नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया: सतना पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार; स्पा सेंटर में गलत काम कराने का आरोप

————

विद्युत सुरक्षा, एमपी ट्रांसको, हाई टेंशन लाइन, उज्जैन विद्युत अभियान, अवैध निर्माण, मालवा-निमाड़ बिजली सुरक्षा, 132 केवी लाइन, 220 केवी लाइन, #विद्युतसुरक्षा, #एमपीट्रांसको, #उज्जैनखबर, #मालवानिमाड़, #हाइटेंशनलाइन, #अवैधनिर्माण, #सुरक्षाअभियान,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com