माइनिंग ब्लॉकों की नीलामी का मासिक एक्शन प्लान जल्द…!

माइनिंग ब्लॉकों की नीलामी का मासिक एक्शन प्लान जल्द…!

माइनिंग ब्लॉकों की नीलामी का बनेगा मासिक एक्शन प्लान

बकाया राशि की वसूली में कोताही बर्दाश्त नहीं -डीएमजी

जयपुर। आगामी वित्तीय वर्ष में मेजर और माइनर मिनरल ब्लॉकों के ऑक्शन का मासिक एक्सन प्लान बनाया जाएगा। निदेशक खान एवं भूविज्ञान भगवती प्रसाद कलाल ने माइंस व भूविज्ञान विभाग के फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि फील्ड अधिकारी अपने क्षेत्र के मिनरल एक्सप्लोरेशन, डेलिनियेशन और ऑक्शन के लिए ब्लॉक तैयार करने का रोडमेप तैयार कर प्रतिमाह ऑक्शन के प्रस्ताव भिजवाएं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर प्रभावी रोक के लिए गेप व खनन क्षेत्रों के ब्लॉकों की नीलामी के कार्य में तेजी लानी होगी।

read also:राजस्थान के इन IFS RAS और RSS सेलिब्रिटी का जन्मदिन आज

डीएमजी ने की अवैध खनन गतिविधियों पर संयुक्त अभियान की तारीफ

डीएमजी भगवती प्रसाद कलाल खान एवं भूविज्ञान विभाग के फील्ड अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रुबरु हो रहे थे। उन्होंने 15 जनवरी से 31 जनवरी तक चले अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ राज्यव्यापी संयुक्त अभियान की स्प्रिट को आगे भी बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि अधिकारियों को नियतकालीन अंतराल में औचक निरीक्षण जारी रखने को कहा ताकि खनन माफियाओं पर अंकुश जारी रखा जा सके।

read also:एक्शन मोड में चिकित्सा विभाग… नए नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे…!

राजस्थान विविध और विपुल खनिज संपदा वाला प्रदेश

उन्होंने विभाग की माइनिंग विंग व जियोलॉजी विंग के बीच बेहतर तालमेल बनाकर खनिज खोज और खनन कार्य को बढ़ावा देने और औद्योगिक विकास, निवेश, रोजगार व राज्य सरकार का रेवेन्यू बढ़ाने के साझाा प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि राजस्थान विविध और विपुल खनिज संपदा वाला प्रदेश है। खनन माफियाओं द्वारा खनिज ब्लाकों के ऑक्शन को विफल कराने के प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि खनिज ब्लॉकों की ई-नीलामी को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर देना होगा।

जल्द हो खनन क्षेत्र के पूर्व बकाया राशि की वसूली

डीएमजी कलाल ने खनन क्षेत्र के पूर्व बकाया राशि की युद्ध स्तर पर वसूली करने के निर्देश दिए और कहा कि वसूली प्रयासों में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजकीय राशि वसूली के लिए सख्ती के साथ ही अप्रिय कार्यवाही भी करनी पड़े तो इसमें कोताही नहीं बरती जाएं। लीजों के बीच गेप एरिया पर हो रहे अवैध खनन की शिकायतों की चर्चा करते हुए कहा कि गेप एरिया के ब्लॉक तैयार कर ऑक्शन की तैयारी करने को कहा।

read also:पीएम मोदी की राजस्थान को मेडिकल के क्षेत्र में एक और सौगात…!

डीएमजी ने जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित अंतर्विभागीय बैठक में अवैध खनन क्षेत्रों और उन पर कार्यवाही के लिए परस्पर सहयोग व समन्वय पर विस्तार से चर्चा करें ताकि आपसी समन्वय से कार्यवाही की जा सके। उन्होंने आवश्यक विभागीय कार्यों को तय समय सीमा में निपटाने के निर्देश दिए।

वीसी में डीएमजी ने ये भी दिए निर्देश

वीसी में विधानसभा प्रश्नों, संपर्क पोर्टल के प्रकरणों के समयवद्ध निस्तारण, विभिन्न स्तरों से प्राप्त प्रकरणों के समय पर निष्पादन और आधुनिक तकनीक के उपयोग पर ज्यादा फोकस रखने की बात कही। इस मौके पर टीए देवेन्द्र गौड़ ने पीपीटी के माध्यम से विस्तार से विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

वहीं अतिरिक्त निदेशक दीपक तंवर, बीएस सोढ़ा, पीआर आमेटा, एमपी मीणा, सीईओ आरएसएमईटी एनपी सिंह, एडीजी आलोक जैन, एसएमई एनके बैरवा सहित अन्य अधिकारियों ने अपने क्षेत्रवार अब तक क्या क्या कार्य किए उनकी जानकारी दी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com