सुरक्षित खनन के लिए आधुनिक तकनीक ही भविष्य का रास्ता: आर.टी. माडेकर

सुरक्षित खनन के लिए आधुनिक तकनीक ही भविष्य का रास्ता: आर.टी. माडेकर

जे.के सीमेंट की खदानों की 10वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक सम्पन्न

 ‘सुरक्षा पहले’ की नीति से सुदृढ़ हो रहा है सुरक्षित कार्य संस्कृति का ढांचा

उत्पादन और सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने पर जोर

निम्बाहेड़ा, dusrikhabar.com। उदयपुर के लाभगढ़ पैलेस रिसॉर्ट में जे.के सीमेंट लिमिटेड की राजस्थान राज्य स्थित खदानों की 10वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) के वरिष्ठ अधिकारी, जे.के सीमेंट के विभिन्न प्लांटों के प्रतिनिधि और श्रमिक यूनियन के सदस्य शामिल हुए। बैठक का मुख्य संदेश रहा — “सुरक्षित खनन के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग और जागरूकता आवश्यक है।

read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 9 अक्टूबर, गुरूवार, 2025…

मनीष तोषनीवाल सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: मनीष तोषनीवाल

मांगरोल और निंबाहेड़ा इकाई के प्रमुख मनीष तोषनीवाल ने कहा कि सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और त्रिपक्षीय बैठकों से सुरक्षा मानकों में निरंतर सुधार हो रहा है।

जे.के सीमेंट के मैन्युफैक्चरिंग हेड यज्ञेश गुप्ता ने कहा कि “जब सभी मिलकर सुरक्षा के प्रति एकजुट सोच रखते हैं, तो सुरक्षित खनन का लक्ष्य सरलता से प्राप्त किया जा सकता है।”

read also:मणिपालसिग्ना ने पेश किया ‘सर्व’ हेल्थ इंश्योरेंस, राजस्थान में किफायती और भरोसेमंद स्वास्थ्य बीमा का नया विकल्प…

आर.टी. माडेकर: आधुनिक तकनीक से सुनिश्चित होगा सुरक्षित खनन

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उत्तर-पश्चिमी अंचल के उप महानिदेशक (खान सुरक्षा) आर.टी. माडेकर ने जे.के सीमेंट की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “खनन में बड़े पैमाने पर मशीनों का उपयोग बढ़ रहा है, ऐसे में हमें आधुनिक तकनीक और जोखिम मूल्यांकन पर अधिक ध्यान देना होगा। सुरक्षा केवल प्रबंधन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर कर्मचारी का नैतिक कर्तव्य है।”

उन्होंने जे.के सीमेंट प्रबंधन से आग्रह किया कि कंपनी अपने अनुभव और संसाधनों से क्षेत्र की छोटी खदानों को भी सुरक्षा और श्रम कल्याण के क्षेत्र में सहयोग दें।

read also:Geetanjali Hospital के पैरामेडिकल प्रिंसिपल डॉ. जीएल डाड को “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड”

जे.के सीमेंट की खदानों में सुरक्षा संस्कृति को मिल रहा नया आयाम

बैठक में निंबाहेड़ा एवं मांगरोल खदानों के माइन्स एजेंट यतेन्द्र शर्मा ने त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठकों की महत्ता बताते हुए जे.के सीमेंट की खदानों में सुरक्षित कार्य संस्कृति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। निकित व्यास ने पिछले वर्ष के सुझावों पर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली।

इसके बाद 12वीं खान सुरक्षा सेमिनार के प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए, ओपन कास्ट खदानों में लागू सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई। उपस्थित अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने खदानों में सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

read also:जयपुर में सिंथेटिक पनीर की खैप पकड़ी: मारूति इको गाड़ी में धौलपुर से लाया जा रहा था; सीएमएचओ की टीम ने जगतपुरा में की कार्रवाई

जे.के सीमेंट की खदानों की 10वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक सम्पन्न, जेके सीमेंट के पदाधिकारी रहे मौजूद।

जे.के सीमेंट की खदानों की 10वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक सम्पन्न, जेके सीमेंट के पदाधिकारी रहे मौजूद।

अधिकारियों का मार्गदर्शन और कर्मचारियों की भागीदारी

बैठक में खान सुरक्षा महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी टोम मैथ्यू (डायरेक्टर, माइंस सेफ्टी), जे.पी. वर्मा (मैकेनिकल डायरेक्टर), रघु मेरुगु (इलेक्ट्रिकल डायरेक्टर), विनोद रजक (डायरेक्टर माइनिंग), विशाल गोयल (डिप्टी डायरेक्टर माइनिंग), राकेश वेमुरी औरदुरई कन्नू पी ने अपने सुझाव साझा किए। श्रमिक प्रतिनिधियों ने भी सुरक्षा एवं कल्याण से जुड़ी बातें रखीं और बताया कि “जे.के प्रबंधन और कर्मचारी एकजुट होकर सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ बना रहे हैं।

read also:क्रिकेटर रिंकू सिंह को डी-कंपनी की धमकी, ₹10 करोड़ की ड‍िमांड… आरोपी ग‍िरफ्तार

——-

Safe Mining, JK Cement, R.T. Madekar, Tripartite Safety Meeting, Directorate General of Mines Safety, Modern Technology, Mine Safety, Labour Welfare, Udaipur, Rajasthan, #JKCement, #MiningSafety, #MiningSafety, #RajasthanMines, #RTMadekar, #IndustrialSafety, #Udaipur

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com