
मंत्री शांति ने मांगी माफी, फिर शुरू हुई विधान सभा की कार्यवाही
मंत्री शांति ने मांगी माफी, फिर शुरू हुई विधान सभा की कार्यवाही
जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में दिए अपने बयान को लेकर आज माफी मांगी है। बुधवार को विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिए बयान को पर शांति धारीवाल ने खेद प्रकट किया।
धारीवाल ने कहा कि वह हमेशा से ही महिलाओं का आदर करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। 1घंटे के स्थगन के बाद विधानसभा में आगे की कार्यवाही शुरू हो सकी।
गौरतलब है कि बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने महिलाओं को लेकर अपशब्द कहे थे इसको लेकर आज उन्होंने माफी मांगी।