
मंत्री ने तोड़ी आचार संहिता, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
आचार संहिता के उल्लंघन पर मंत्री को चुनाव आयोग ने दी चेतावनी
जयपुर।
छह जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में आचार संहिता लागू होने के बाद राजस्थान सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा ने अचार संहिता का उलंघन करते हुए विकास कार्य के लिए 25 देने की घोषणा कर डाली।
इस दौरान चुनाव आयोग ने भी मंत्री को तुरत फुरत में नोटिस थमा दिया। मंत्री परसादी लाल मीणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक कोष से एक स्कूल में 5 क्लास रूम बनवाने की डिजायर, 5 क्लास रूम के निर्माण पर खर्च होने वाली रकम 25 लाख रुपए देने का ऐलान कर डाला। इधर चुनाव आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए तुरंत इस डिजायर को रद्द कर दिया करवा दिया। साथ ही मंत्री को नोटिस जारी करते हुए भविष्य में आचार संहिता का उल्लंघन न करने की चेतावनी भी से डाली।