मेरी तारीफ में सद्भावना नहीं दुर्भावना छिपी है: राजे
नागौर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

मेरी तारीफ में सद्भावना नहीं दुर्भावना छिपी है: राजे

ना हम डरे, ना कभी डरेंगे: वसुंधरा राजे

मुख्यमंत्री गहलोत के बयान पर वसुंधरा की खरी-खरी

नागौर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को अपने नागौर दौरे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खरी-खरी सुनाई। राजे नागौर स्थित छोटी खाटू में एक जनसभा में बोल रही थीं। राजे ने कहा कि गहलोत ने जो मेरी तारीफ की है वो किसी सद्भावना से नहीं बल्कि दुर्भावना से की है, आखिर चुनाव जो आ रहे हैं। लेकिन हम न कभी डरे हैं न डरेंगे। राजे ने कहा गहलोत 2003 से लेकर अभी तक बहुमत नहीं मिला है इसलिए वो मुझे अपनी राह का सबसे बड़ा कांटा मानते हैं। इसलिए उन्होंने जो मेरी तारीफ की वो सद्भावना नहीं दुर्भावना से की है। जैसे मुंह में राम और बगल में छुरी। सीएम गहलोत ने काफी सोच समझकर मुझे राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसे बयान दिए हैं।

कांग्रेस में बयानवीर नेताओं की फौज

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति में दो किस्म के लोग होते हैं एक कर्मवीर और दूसरे बयानवीर। भाजपा में कर्मवीर तो कांग्रेस में बयानवीरों की भरमार है। राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बड़े बयान वीर ने धौलपुर से तो छोटे बयानवीर ने आज अजमेर से बयानबाजी की।

नारी शक्ति तूफान का बदल सकती रुख

अब जब चुनाव आ गए हैं तो सबका टारगेट मैं हूं, यानि कैसे भी मुझे हानि पहुंचाना उन लोगों का मकसद है। राजे ने कहा कि आज जहां देखो महिलाओं पर कीचड़ उछाली जा रही है। बिना किसी का नाम लिए वसुंधरा कांग्रेस के बयानवीरों को ललकारते हुए कहा कि ये कान खोल के सुन लें ना हम डरे हैं न डरेंगे, न पीछे कभी हटे हैं न अब हटेंगे। महिला शक्ति अगर ठान ले तो तूफान का भी रुख बदल सकती है

सरकार बदलो, हालात बदल जाएंगे

वसुंधरा राजे ने लोगों से आह्वान किया कि सरकार बदलो, हालात अपने आप बदल जाएंगे। गुरुवार को नागौर यात्रा के दौरान राजे का कई स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान राजे ने दिवंगत हरीश कुमावत और दिवंगत लोकेंद्र सिंह कालवी का श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। राजे की यात्रा पर भाजपा के पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, पाली सांसद पीपी चौधरी, राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद राम सिंह कसवा, पूर्व मंत्री सीआर चौधरी, यूनुस खान, राजपाल सिंह शेखावत, अजय सिंह किलक सहित कई पूर्व विधायक और नेता मौजूद रहे।

वसुंधरा राजे ने नागौर में खरनाल स्थित वीर तेजाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की साथ ही मंदिर ट्रस्ट को राजे ने 21 लाख रूपए की राशि दान की। गौरतलब है कि हाल ही में हनुमान बेनीवाल ने एक ट्वीट कर राजे पर तेजाजी मंदिर में 11लाख रुपए की राशि देने की घोषणा से पलटने का आरोप लगाया था।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com