
जयपुर में ऑडी कांड में बड़ा खुलासा: कॉन्स्टेबल समेत 2 गिरफ्तार, 5 डिटेन
मानसरोवर हादसा: ओवरस्पीड ऑडी ने 16 लोगों को कुचला, पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य
भागने में पुलिसकर्मी की भूमिका उजागर, साक्ष्य मिटाने की साजिश का आरोप
सीसीटीवी और तकनीकी सबूतों से खुली परतें, फरार ड्राइवर की तलाश जारी
नवीन सक्सेना,
जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर के मानसरोवर इलाके में हुए ऑडी हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। 9 जनवरी की रात ओवर स्पीड ऑडी कार द्वारा 16 लोगों को कुचलने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कॉन्स्टेबल सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि भागने में मदद करने वाले 5 अन्य आरोपियों को डिटेन किया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 13 जनवरी, मंगलवार, 2026
ऑडी कांड में 7 आरोपी पुलिस के शिकंजे में
मानसरोवर के खरबास चौराहे पर हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुल 7 लोगों को पकड़ा है। इनमें से कॉन्स्टेबल मुकेश और पप्पू को आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है। दोनों घटना के समय ऑडी कार में सवार थे।
इसके अलावा अशोक मीणा, सुमित कुमार, भागचंद, शिवराज और नितिन को सहयोगी आरोपी के रूप में डिटेन किया गया है। इन सभी ने फरार ड्राइवर दिनेश रणवां को भगाने में मदद की थी। पुलिस सभी आरोपियों से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है।
read also:विचारों, साहित्य और संस्कृति का वैश्विक महाकुंभ: JLF 15 से 19 जनवरी तक
साक्ष्य मिटाने और आरोपी को बचाने की साजिश
मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी के थाना प्रभारी मदन कड़वासरा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि घटना के बाद आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने और आरोपी को बचाने की पूरी योजना बनाई।
जांच के अनुसार मुकेश और पप्पू ने फोन कर नितिन को बुलाया, सुमित और नितिन मौके पर पहुंचे दोनों ने ड्राइवर को गाड़ी में घर ले जाकर रुपए लिए गए और बाद में उसे भागचंद के पास छोड़ा गया, जहां वह रातभर रुका, इसके बाद भागचंद के आदमी की मदद से ड्राइवर को फरार करवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी जानबूझकर अपराध में सहयोगी बने और फरार आरोपी को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
read also:जयपुर में ऑडी का तांडव: पत्रकार कॉलोनी में 15 लोगों को कुचला, एक की मौत
9 जनवरी की रात मचा था ऑडी का कहर
9 जनवरी की रात जयपुर के मानसरोवर इलाके में रेसिंग कर रही ऑडी कार ने तबाही मचा दी थी। 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में जा घुसी।
हादसे के समय वहां 50 से अधिक लोग मौजूद थे। ऑडी कार 16 लोगों को रौंदते हुए एक पेड़ से टकराकर रुकी। इस भयावह दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
read also:बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, अब ऑटो रिक्शा चलाने वाले समीर को मार डाला, खून से लथपथ
डीसीपी साउथ ने बताया कि पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की है। यह भी जांच की जा रही है कि घटना के समय वाहन कौन चला रहा था और क्या ड्राइवर ने शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया था। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
—————-
#AudiCase, #JaipurNews, #MansarovarAccident, #PoliceAction, #OverSpeed, #BreakingNews, #RajasthanNews, Audi accident Jaipur, Mansarovar Audi case, constable arrested, driver absconding, over speed car accident, CCTV investigation, Jaipur road accident
