राजस्थान में बड़ा प्रशानिक फेरबदल, 25 IAS अफसरों के तबादले

राजस्थान में बड़ा प्रशानिक फेरबदल, 25 IAS अफसरों के तबादले


विजय श्रीवास्तव
जयपुर। कुछ अफसरों की खराब परफोर्मेंस के चलते प्रदेश में गहलोत सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शनिवार देर रात 25 वरिष्ठ आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बिजली संकट से जूझ रहे राजस्थान की स्थितियां ठीक नहीं हो पा रही थी जिसके चलते प्रमुख सचिव ऊर्जा दिनेश कुमार को उनके पद से हटा दिया है। अब उनकी जगह सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव-ACS की जिम्मेदारी दीगई है। दिनेश कुमार के पास डिस्कॉम चेयरमैन की भी जिम्मेदारी थी।

 

इधर वरिष्ठ आईएएस भास्कर ए सावंत को डिस्कॉम चेयरमैन के साथ-साथ राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड का CMD बनाया गया है। रोली सिंह को हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर के पद से हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं नवीन महाजन को राजस्थान कर बोर्ड अजमेर का अध्यक्ष बनाया गया है।

इसी प्रकार गायत्री ए राठौड़ को पर्यटन एवं कला संस्कृति का जिम्मा सौंपा गया है। मुग्धा सिन्हा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी की शासन सचिव होगी। मंजू राजपाल को सदस्य, राजस्व मंडल, अजमेर, डॉ पृथ्वी राज को जलसंसाधन में शासन सचिव, सिद्धार्थ महाजन को वित्त(बजट) में शासन सचिव, पूर्ण चंद्र किशन को अल्पसंख्यक मामलात के साथ पंचायती राज में शासन सचिव, विनीता श्रीवास्तव आयुर्वेद के शासन सचिव बनाया गया है।

बाबू लाल मीणा को आयुक्त विभागीय जांच, चौथी राम मीणा को सदस्य राजस्व मंडल, मोहन लाल यादव को रजिस्ट्रार राजस्व मंडल बनाया गया है। रेनू जयपाल को बूंदी कलेक्टर, प्रकाश चंद्र शर्मा को प्रतापगढ़ कलेक्टर, वंदना सिंघवी को निदेशक, प्राच्या विद्या संस्था जोधपुर, महावीर प्रसाद वर्मा को सचिव मानवाधिकार आयोग, विश्राम मीणा को प्रबंध निदेशक राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन, नेहा गिरी को रजिस्ट्रार विधि विश्वविद्यालय जोधपुर, कन्हैया लाल स्वामी को राजस्व विभाग में संयुक्त शासन सचिव, अनुपमा जोरवाल को प्रबंध निदेशक RHCL, आशीष गुप्ता को निदेशक जल ग्रहण एवं भू सरंक्षण विभाग, आलोक रंजन को ऊर्जा विभाग में संयुक्त शासन सचिव होंगे।

आदेशों के अनुसार वैभव गालरिया चिकित्सा शिक्षा के साथ चिकित्सा विभाग का संपूर्ण महकमा आगामी आदेशों तक देखेंगे। डॉ पृथ्वी राज अपने नए पद जल संसाधन के साथ अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com