गहलोत सरकार के दो विधायकों को जान का खतरा…!

गहलोत सरकार के दो विधायकों को जान का खतरा…!

विधायक रफीक खान और अमीन कागजी को दिए गए अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड

विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा पर हुए कथित हमले के चलते बढ़ाई सुरक्षा

 

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस बार प्रदेश में विधायकों की सुरक्षा पर सरकार ज्यादा ध्यान दे रही है शायद यही कारण है कि प्रदेश में जयपुर के दो विधायकों की अचानक सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी है। रफीक खान और अमीन कागजी जो कि दोनों ही जयपुर शहर से ताल्लुक रखते हैं इन दोनों विधायकों के लिए सरकार ने अब दो कि जगह 4 सुरक्षा गार्ड सुरक्षा व्यवस्था में लगाने के आदेश

जारी कर दिए हैं जिनका अक्षरश पालन भी हो चुका है।

यह भी पढ़ें :मानगढ़ धाम पर जनसभा 09 अगस्त को, राहुल गांधी आएंगे

गुढ़ा के साथ कथित मारपीट में विधायकों का नाम

राजस्थान विधानसभा में हाल ही में हुए घटनाक्रम जिसने पूरे प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा रखा है के चलते सरकार ने अपने दो चहेते विधायकों रफीक खान और अमीन कागजी की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। जानकार सूत्रों की मानें तो गुढ़ा के साथ हुई कथित मारपीट में राजस्थान सरकार के कई मंत्रियों सहित अमीन कागजी और रफीक खान भी शामिल थे। इतना ही नहीं रफीक खान और अमीन कागजी ने गुढ़ा को धारीवाल के पास जाने से रोका था।

सूत्रों की मानें तो विधानसभा में हुई कथित हाथापाई में गुढ़ा के साथ मारपीट में मुख्य रूप से अमीन कागजी और रफीक खान की भूमिका मानी जा रही है। हालांकि इस घटनाक्रम के बाद गुढ़ा को सदन और पार्टी दोनों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। शायद सरकार को अब चिंता है कि कहीं कोई शरारती तत्व इन दोनों विधायकों को नुकसान नहीं पहुंचा दे इसलिए सरकार ने इनकी यकायक सुरक्षा बढ़ा दी है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com