
ताजा अपडेट… जयपुर के मनोहरपुर में हाईटेंशन लाइन से टकराई बस में लगी आग, 2 मजदूरों की मौत ,10 से ज्यादा झुलसे
हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से मजदूरों से भरी बस में आग
दो की मौत, 10 से ज्यादा गंभीर रूप से झुलसे – कई को जयपुर रेफर
देश में 15 दिनों में हुआ यह पांचवां बड़ा बस हादसा
जयपुर,dusrikhabar.com। (Jaipur Bus Accident) – राजस्थान की राजधानी जयपुर के मनोहरपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद आग की लपटों में घिर गई, जिससे दो मजदूरों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा झुलस गए। Cyclone Montha Weather Impact के बीच यह हादसा एक और बड़ी मानवीय त्रासदी बन गया है। बीते 15 दिनों में देश का यह पांचवां बड़ा बस हादसा बताया जा रहा है।
हाईटेंशन लाइन से टकराते ही बस में लगी आग, मचा हड़कंप
मंगलवार सुबह मनोहरपुर क्षेत्र के टोडी गांव में यह हादसा हुआ जब ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों को बस से लाया जा रहा था। जैसे ही बस हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) के नीचे से गुजरी, अचानक बिजली का झटका लगा और बस में आग (Bus Fire Accident) भड़क उठी। देखते ही देखते बस से धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने बहादुरी दिखाते हुए बस के दरवाजे तोड़े और अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला।

दो मजदूरों की मौत, कई की हालत गंभीर
इस भयावह बस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तुरंत शाहपुरा उपजिला अस्पताल (Shahpura Hospital) ले जाया गया, जहां से 5 मजदूरों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की है।
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हाईअलर्ट किया गया जारी, जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी मौके के लिए रवाना हुए।
देश में 15 दिनों में पांचवां बड़ा बस हादसा
यह हादसा देश में पिछले 15 दिनों में पांचवां बड़ा बस एक्सीडेंट (Bus Accident in India) है। हाल के दिनों में कई राज्यों में सड़क सुरक्षा की लापरवाही और ओवरलोडिंग के कारण लगातार ऐसे हादसे हो रहे हैं। विशेषज्ञों ने चेताया है कि पुरानी बसों की तकनीकी जांच और हाईटेंशन लाइनों के पास से रूट बदलने की तत्काल जरूरत है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया – बस में मचा हाहाकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त बस में 20 से ज्यादा मजदूर सवार थे। जैसे ही बस तार से टकराई, एक तेज धमाका हुआ और कुछ ही सेकंड में आग ने पूरी बस को घेर लिया। चारों ओर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने पानी और कपड़ों से आग बुझाने की कोशिश की। अगर ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई नहीं की होती, तो मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता था।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बस को पूरी तरह खाली कराकर बुझाने में करीब एक घंटे का समय लगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि बस चालक की गलती थी या विद्युत लाइन की ऊंचाई मानकों से कम थी।
स्थानीय प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
जयपुर ग्रामीण एसपी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, विद्युत विभाग (JVVNL) से भी रिपोर्ट मांगी गई है कि क्या हाईटेंशन तार (High Voltage Line) की ऊंचाई सुरक्षा मानक के अनुसार थी। घटना के बाद इलाके में बिजली सप्लाई अस्थायी रूप से बंद कर दी गई ताकि आगे कोई हादसा न हो।
स्थानीय लोगों का आरोप – लापरवाही से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन बहुत नीचे थी, जिसकी वजह से बस उसमें फंस गई। लोगों ने प्रशासन से विद्युत तारों की ऊंचाई बढ़ाने और रोजाना बसों की तकनीकी जांच करने की मांग की है।
घटना से जुड़ी प्रमुख बातें एक नजर में:
-
स्थान: मनोहरपुर, जयपुर ग्रामीण
-
समय: मंगलवार सुबह
-
मृतक: 2 मजदूर
-
झुलसे: 10 से ज्यादा
-
गंभीर घायल: 5, जयपुर रेफर
-
कारण: हाईटेंशन लाइन से बस का संपर्क
-
स्थिति: जांच जारी
———–
Jaipur Bus Fire, Manoharpur Accident, High Tension Line Bus Fire, Rajasthan Bus Accident, Bus Accident News India, Rajasthan Fire News, Jaipur Accident Live, Rajasthan Latest News, Bus Caught Fire Jaipur, Manoharpur News Today, #JaipurAccident, #BusFire, #Manoharpur, #RajasthanNews, #HighTensionLine, #BusAccident, #JaipurBusFire, #RajasthanBreaking, #BusFireTragedy, #RajasthanLiveUpdate,
