लाल डायरी खुली, सरकार मुझे कर रही ब्लैकमेल: गुढ़ा

लाल डायरी खुली, सरकार मुझे कर रही ब्लैकमेल: गुढ़ा

बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने गहलोत सरकार पर लगाए आरोप

गुढ़ा ने जनता के सामने खोले तीन पन्ने, गहलोत सरकार में हड़कंप

 

जयपुर। कांग्रेस सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बुधवार को #लाल_डायरी से पर्दा उठाते हुए तीन पन्ने सार्वजनिक कर दिए हैं। गुढ़ा के इन तीन पन्नों ने प्रदेश की राजनीति में शायद भूचाल ला दिया है। राजेंद्र गुढ़ा की डायरी के इन तीन पन्नों में कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और उनसे जुड़े कई खुलासे हुए हें। गुढ़ा ने डायरी के पन्नों को जनता के सामने रखते हुए सरकार पर उन्हें डराने धमकाने और ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं।  गुढ़ा ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि सरकार उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने की साजिश रच रही है।

गुढ़ा की लाल डायरी के पन्नों का ज़िक्र

राजेंद्र गुढ़ा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डायरी के पन्नों में राजस्थान पर्यटक विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भवानी सहित अन्य लोगों के लेन-देन का हिसाब किताब लिखा हुआ है।

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार के दो विधायकों को जान का खतरा…!

सरकार मुझे ब्लैकमेल कर रही

गुढ़ा ने मीडिया को बताया कि मेरे पास जो लाल डायरी है उसमें धर्मेंद्र राठौड़ की हैंडराइटिंग है और उसमें क्या कुछ लिखा है यह तो 3 पन्ने ही मैंने उजागर किए हैं। आरसीए के सचिव भवानी समोता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के करीब भी हैं। डायरी के पन्नों पर कोडवर्ड में भाषा लिखी हुई है जिसमें RCA के लेन-देन का हिसाब-किताब है। राजेंद्र गुढ़ा ने आशंका प्रकट की कि सरकार मुझे जेल में डाल सकती है। मैं इस डायरी को विधानसभा में टेबल करना चाहता था जो नहीं करने दिया गया। मैं अब धीरे-धीरे एक-एक कर कांग्रेस के इन पन्नों में छिपे राज राजस्थान की जनता के सामने लाउंगा। जिससे कि यह पता चल सके कि क्या कुछ कारनामे सरकार में किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें:लाल डायरी ने उगले राज, पन्ने जनता के सामने…!

 

कांग्रेस है कहां, यहां तो गहलोत कांग्रेस है

सीएम की एक जेब में प्रभारी रंधावा हैं तो एक जेब में डोटासरा हैं, हाईकमान भी कमजोर है। अगर मुझे सरकार ने जेल में डाला तो सरकार के समाचार समाप्त हो जाएंगे, लोग कहेंगे वन्स अपोन ए टाइम, देयर वॉज ए अशोक गहलोत (एक समय था जब अशोक गहलोत थे) । मुख्यमंत्री मेरे बेटे के जन्मदिन पर मेरे घर गए थे, तब 50-60 हजार लोगों के बीच बोल कर आए थे कि गुढ़ा नहीं होता, तो मैं मुख्यमंत्री नहीं होता, अचानक गुढ़ा में क्या खराबी हो गई? मैं रंधावा से पूछना चाहता हूं कि बहन-बेटियों की सुरक्षा की बात करके क्या गलत किया? किस बात की माफी मांगू मैं?

मेरे खिलाफ रोजाना नए मुकदमे

एक मुकदमा आज हो रहा है, एक मुकदमा 2 दिन बाद हो रहा है। जिस तरह से मेरे खिलाफ यह केस कर रहे हैं, मैं भी रणनीति के तहत स्टेप बाय स्टेप डायरी के पन्ने जारी करूंगा। सरकार को ब्लैकमेल करने के सवाल पर गुढ़ा ने बताया कि अगर 15 साल से मैं इनको ब्लैकमेल कर रहा हूं तो मैंने उनसे क्या-क्या ले लिया, यह बताते क्यों नहीं?

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com