खाटू श्यामजी मंदिर अनिश्चिकाल के लिए बंद

खाटू श्यामजी मंदिर अनिश्चिकाल के लिए बंद

जीर्णोद्धार कार्यों के चलते बंद किया गया मंदिर, हजारों भक्त मंदिर में करते हैं रोज दर्शन

खाटूश्यामजी, सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर को अनिश्चतकालीन समय के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर प्रशासन ने मंदिर के जीर्णोद्धार के चलते यह फैसला लिया है। लंबे समय से मंदिर में भक्तों के आने-जाने में दिक्कतों के मद्देनजर मंदिर के रास्ते को और सुगम तथा मंदिर को भव्य स्वरूप देने के लिए खाटूश्यामजी मंदिर का विकास कार्य सोमवार से शुरू हुआ। अब अगले आदेश तक मंदिर परिसर लोगों के लिए बंद रहेगा।

ये होंगे मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्य

 

  • प्रवेश और निकासी की व्यवस्था को और सुगम किया जाएगा
  • मेला ग्राउंड में 75फीट बढ़ाई जाएगी श्रद्धालुओं की लाइन
  • मेला ग्राउंड के बचे हुए 75 फीट एरिया को किया जाएगा शेड से कवर
  • सीसी रोड, कवर्ड शेड और जिगजैग बनाया जाएगा;
  • एंट्री और एग्जिट गेट पर निशान रखने के लिए की जाएगी व्यवस्था
  • कृष्णा सर्किट पर बने आवास, रेस्ट हाउस और अन्य सुविधाएं शुरू की जाएंगी
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com