
एक बार फिर मोदी पर हमलावर केजरीवाल…!
आखिर PM Modi पर केजरीवाल का ये रवैया क्यों?
सीएम केजरीवाल के इस व्यवहार के पीछे आखिर क्या है रणनीति?
तो क्या केंद्र के चुनाव में राहुल को पीछे छोड़ विपक्षी चेहरा बनना चाहते हैं केजरीवाल?
विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार
दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते कुछ महीनों से अपने भाषणों में लगातार @प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। केजरीवाल के रवैये में ऐसा बदलाव देखा जा रहा है। आखिर क्या कारण हैं कि चार साल बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री @narendramodi को लेकर केजरीवाल हमलावर हो गए हैं। रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ रैली में दम भरा। आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल अभी से राज्यों के विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं जिसके मद्देनजर @ArvindKejriwal चुनावी राज्यों में महारैलियों का आयोजन करने जा रहे हैं जिसकी शुरूआत उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान से की। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए @PM MODI को चौथी पास राजा बताया। पीएम की शिक्षा को लेकर केजरीवाल पहले भी निशाना साधते रहे हैं।
बदले बदले से नजर आ रहे केजरीवाल
पिछले कुछ महीनों से लगातार @AamAadmiParty के @मुख्यमंत्री केजरीवाल पीएम मोदी पर टीका-टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। पीएम के प्रति इस खास बदलाव को लेकर आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों पर हो रही केंद्र सरकार की कार्रवाइयों से जोड़कर देखा जा रहा है। केजरीवाल इन दिनों सार्वजनिक मंचे से पीएम के नाम को लेकर कठोर टिप्पणियां करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने राजस्थान को बनाया क्राइम कैपिटल: आम आदमी पार्टी
क्यों अचानक बदल गए केजरीवाल के तेवर?
पीएम मोदी के नाम से बचने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार पीएम को लेकर मुखर हो गए हैं। उनके तेवर कुछ बदले-बदले से नजर आने लगे हैं। मोदी 2.o के कार्यकाल शुरू होने के ठीक बाद केजरीवाल मोदी का नाम लेने से बचते थे वो मोदी की जगह केंद्र सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाते थे। पिछले साल एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार जब से पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान हुआ इसके बाद करीब 3 दर्जन सभाओं में अब तक केजरीवाल ने अपनी सभाओं में मोदी नाम का जिक्र तक नहीं किया। आखिर क्यों तकरीबन तीन साल बाद अचानक केजरीवाल को सभाओं और रैलियों में तौर तरीका बदल गया है। पहले जहां केजरीवाल सार्वजनिक सभाओं में पीएम का नाम लेने से गुरेज करते थे वही अब चिल्ला-चिल्ला कर पीएम को लेकर टीका-टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक?
चुनावों के नजदीक आते ही माहौल भी तो बनना चाहिए। जैसा की हर पार्टी करती है और शायद चुनावों से एक साल पहले एकदम सटीक समय होता है इन सबके लिए। तो अब अरविंद केजरीवाल भी यही कर रहे हैं! लोगों के मन में अपनी पार्टी के प्रति श्रद्धा और विश्वास जगाने का शायद अब उन्हें सही समय लगने लगा है। इसीलिए आजकल जोर शोर से पीएम मोदी को हर सभा में कोसने और आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे हैं। लोगों के बीच जाकर पीएम मोदी को घेरने और @BJP4India भाजपा की कमियों को गिनाना ही अब शायद कांग्रेस @INCIndia के साथ अन्य पार्टियों का भी एजेंडा बन जाएगा। आम आदमी पार्टी भले ही पूरे चार साल अन्य दलों के साथ खड़ी नजर नहीं आई हो लेकिन चुनाव नजदीक आते ही @विपक्षियों के भाजपा हटाओ अभियान में जरूर शामिल होने की तैयारी कर रही है।