केसी वेणुगोपाल लेंगे राजस्थान में कांग्रेस की अहम बैठक
जयपुर पहुंचे केसी वेणुगोपाल डोटासरा ने किया स्वागत

केसी वेणुगोपाल लेंगे राजस्थान में कांग्रेस की अहम बैठक

कांग्रेस वॉर रूम में सुबह 10 होगी बैठक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा सहित तमाम बड़े नेता रहेंगे मौजूद

 

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने नियुक्त लोकसभा पर्यवेक्षकों सहित राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पोलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक शुक्रवार को सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस के वार रूम 7, हॉस्पिटल रोड, जयपुर पर रखी गई है। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा के लिए इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा चुनाव हेतु नियुक्त वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसुदन मिस्त्री बैठक लेंगे। 

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक और मास्टर स्ट्रोक…!

 

स्वर्णिम चतुर्वेदी कांग्रेस प्रवक्ता

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभावार पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित होगी। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन,  अमृता धवन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राज्य पर्यवेक्षक शशिकांत सेंथिल सहित लोकसभा पर्यवेक्षकगण तथा कमेटी के सदस्य भाग लेंगे।

जयपुर पहुंचे किसी वेणुगोपाल एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया स्वागत। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com