जस्टिस एसएस शिंदे राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे नियुक्त

जस्टिस एसएस शिंदे राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे नियुक्त

जस्टिस एसएस शिंदे राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे नियुक्त

जस्टिस कुरैशी के रिक्त पद को जस्टिस शिंदे संभालेंगे

 

जयपुर। जस्टिस शिंदे को राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुवाहाटी और तेलंगाना हाईकोर्ट में भी मुख्य न्यायाधीश के पदों पर विभिन्न सीजे को नियुक्ति के आदेश जारी किया गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से कॉलेजियम की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति भवन इनकी नियुक्ति आदेश जारी हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का 100वां जन्मदिन आज

गौरतलब है कि जस्टिस विपिन सांघी उत्तराखंड हाईकोर्ट, जस्टिस अमजद ए. सैयद को हिमाचल प्रदेश, जस्टिस आरएम छाया को गुवाहाटी तो जस्टिस उज्जवल भुयान को तेलंगाना हाईकोर्ट के सीजे पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं।राजस्थान में मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस शिंदे 39वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। जस्टिस शिंदे बॉम्बे हाईकोर्ट में सीनियर जज के पद पर रह चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें:पूरा देश बना “अग्निपथ” !

 

आपको बता दें कि जस्टिस एसएस शिंदे जस्टिस अकील कुरेशी की जगह पद संभालंगे हालांकि जस्टिस कुरैशी के रिटायर होने के बाद जस्टिस एमएम श्रीवास्तव कार्यवाहक सीजे के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे। हालांकि एक बात और कि जस्टिस शिंदे 1अगस्त को ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे। यानि जस्टिस शिंदे कुछ ही समय के लिए सीजे के पद पर कार्य कर पाएंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com