
जेजेएस 2025: रिकॉर्ड 1225 बूथ्स और 700+ एग्जीबिटर्स के साथ इतिहास रचने को तैयार
21वें जयपुर ज्वैलरी शो से पहले एग्जीबिटर्स मीट आयोजित
350 से अधिक प्रतिभागियों ने मीट में दी भागीदारी
27 एग्जीबिटर्स को विशेष सम्मान प्रदान
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित जेजेएस एग्जीबिटर्स मीट 2025 ने आगामी जयपुर ज्वैलरी शो (JJS 2025) के लिए उत्साह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। इस वर्ष 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस मेगा ज्वेलरी इवेंट में अब तक के सबसे ज्यादा 1225 बूथ्स, 700 से अधिक एग्जीबिटर्स और विशाल विजिटर बेस देखने को मिलेगा। मीट में 350 से अधिक एग्जीबिटर्स की मौजूदगी ने इस प्रतिष्ठित शो के प्रति उद्योग जगत के गहरे भरोसे को फिर साबित कर दिया।
Read also: कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 19 नवम्बर, बुधवार, 2025

जयपुर में हुआ जेजेएस एग्जीबिटर्स मीट 2025 का आयोजन
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) 2025 के लिए एग्जीबिटर्स मीट का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में ज्वैलर्स और उद्योग से जुड़े दिग्गज मौजूद रहे। इस वर्ष जेजेएस की थीम ‘कलर्ड जेमस्टोन्स’ रखी गई है, जिसे जेम्स इंडस्ट्री ने बेहद सराहा है। शो का 21वां संस्करण 19 से 22 दिसंबर तक सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा।
Read also:राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड 2025 में राजस्थान का शानदार प्रदर्शन
1225 बूथ्स और 700+ एग्जीबिटर्स – अब तक का सबसे बड़ा जेजेएस
जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने विस्तृत प्रजेंटेशन देते हुए बताया कि शो की शुरुआत 67 बूथों से हुई थी, जो आज बढ़कर 1225 बूथ हो गए हैं — जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इस बार शो में 700 से अधिक एग्जीबिटर्स हिस्सा लेंगे।
-
पिंक क्लब में B2B इंटरेक्शन के लिए 74 बूथ्स
-
जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (JJDF) में 67 बूथ्स
सेट किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जेजेएस 2025 का उद्घाटन GIA के अध्यक्ष और CEO, प्रीतेश पटेल द्वारा किया जाएगा। साथ ही, देशभर के ज्वैलर्स को जोड़ने के लिए विभिन्न शहरों में रोड शो भी आयोजित किए जा रहे हैं।

एग्जीबिटर्स में जबरदस्त उत्साह – जेजेएस ब्रांड की बढ़ती प्रतिष्ठा
जेजेएस के वाईस चेयरमैन दिनेश खटोरिया ने कहा कि कार्यक्रम में एग्जीबिटर्स का जोश यह दर्शाता है कि जेजेएस वर्षों से “Bigger & Better” बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सफलता सभी एग्जीबिटर्स, विजिटर्स, विक्रेताओं और आयोजन समिति के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
45000+ विजिटर्स की उम्मीद, 27 एग्जीबिटर्स सम्मानित
जेजेएस प्रवक्ता अजय काला ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि इस वर्ष 45,000 से अधिक विजिटर्स आने की उम्मीद है। जेजेएस की लोकप्रियता के चलते रिपीट एग्जीबिटर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। कार्यक्रम के दौरान, जेजेएस के प्रारंभिक वर्षों से जुड़े और लगातार भागीदारी कर रहे 27 एग्जीबिटर्स को सम्मानित किया गया। इसके बाद एग्जीबिटर्स के सवालों का जवाब भी दिया गया।
—————
JJS 2025, Jaipur Jewellery Show, JJS Exhibitors Meet, 1225 Booths JJS, 700 Exhibitors Jaipur Jewelry, Colored Gemstones Theme, JJS Jaipur 2025, Jewellery Exhibition Jaipur, #Jaipur Jewellery Show, #JJS 2025, #Jewellery Industry, #Rajasthan News, #Exhibition News, #Gems and Jewellery, #Business Events
