पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट की जन संघर्ष यात्रा का आगाज

पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट की जन संघर्ष यात्रा का आगाज

अजमेर से जयपुर 5 दिन में पहुंचेगी पेपरलीक प्रकरण को लेकर पदयात्रा

पायलट बोले- “पिछली सरकार में करप्शन पर हमने घेरा था वसुंधरा राजे को”

 

विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार

 

अजमेर। जयपुर से ट्रेन से अजमेर पहुंचकर आज अपनी घोषणा के अनुसार पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अजमेर से जयपुर के लिए अपने समर्थकों संग पैदल यात्रा शुरु कर दी। इससे पहले पायलट का कांग्रेसियों ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया। पेपर लीक मुद्दे और भ्रष्टाचार को लेकर पायलट की 5 दिवसीय पदयात्रा के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

@SachinPilot ने अजमेर में पदयात्रा से पूर्व एक जनसभा में कहा कि @VasundharaBJP (पूर्व  वसुंधरा सरकार) में हुए करप्शन को लेकर हमने वसुंधरा राजे को ललकारा था और उसी के बाद कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में सरकार आई। RPSC में पेपर लीक हुए जिससे लाखों नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया। पूरे प्रकरण में पहली बार है जब कोई @RPSC का सदस्य गिरफ्तार हुआ है लेकिन इसकी पूरी तरह से जांच नहीं हो पाई, अभी इसमें और कई खुलासे होने हैं, इसके तार काफी अंदर और ऊपर तक जुड़े हैं। सचिन पायलट ने कहा कि जब मैंने इस पर सवाल उठाया तो मुझे बताया गया कि इसमें कोई नेता, अफसर शामिल नहीं है। जब पेपर लीक के किसी दलाल पर बुलडोजर चलाया जा सकता है तो RPSC कटारा के मकान पर क्यों बुलडोजर नहीं चलाया गया?

समर्थक विधायकों नहीं हुए शामिल

सचिन पायलट की पदयात्रा आज अजमेर से शुरु तो हो गई लेकिन पायलट की यात्रा में उनके समर्थक विधायकों ने दूरी बनाए रखी। यात्रा में सिर्फ अजमेर के स्थानीय नेता शामिल हुए जिनमें विजय जैन, महेंद्र सिंह रलावता सहित हेमंत भार्टी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

पदयात्रा में जुटे 10 हजार समर्थक

पायलट के समर्थकों ने दावा किया कि पायलट की पैदलयात्रा की शुरुआत में 10 हजार स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं का हुजूम शामि हुआ। पायलट की सभा में अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर और अन्य कई जिलों के समर्थक पहुंचे। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सभा और पायलट की पैदल यात्रा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। भारी संख्या में पहुंचे लोग और गाड़ियों के काफिले के चलते अजमेर-जयपुर हाईवे को कई जगहों पर एक तरफा करना पड़ा।

 

पायलट की अजमेर से यात्रा निकालने के मायने

सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाते हुए और पेपरलीक मुद्दे पर कार्रवाई नहीं होने के चलते अजमेर से यात्रा शुरू की। जानकारों की मानें तो इसके पीछे यह कारण भी है कि RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा ने पेपर लीक करवाया जो किया सीएम के करीबी माने जाते हैं। वहीं RPSC प्रदेश के युवाओं को नौकरियों के अवसर प्रदान करती है इसलिए यहीं से युवाओं को प्रदर्शन शुरू होना चाहिए।

बहरहाल यात्रा का परिणाम जो भी निकले लेकिन अंदरखाने चर्चा है कि सचिन पायलट इस यात्रा के जरिए आलाकमान के सामने एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हैं वहीं दूसरी ओर कटारा के जरिए पायलट सरकार पर सीधे तौर पर निशाना साधना चाहते हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com