जयपुर के व्यापारी का बेटा किडनेप…! 

जयपुर के व्यापारी का बेटा किडनेप…! 

18 किमी दूर बच्चे को सुनसान में छोड़कर भागे किड्नेपर

मुहाना निवासी व्यापारी के किडनेप बेटे को किया था किडनेप kidnapped

 

जयपुर। kidnapped Jaipur में एक व्यापारी के बेटे को किडनैप कर पदमाशा द्वारा शहर के बाहर इलाके में छोड़कर भागने की घटना से शहर में हड़कंप मच गया। पीड़ित व्यापारी ने मुहाना मंडी थाने में मामला दर्ज कराया। मुहाना मंडी थाना पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगाल रही है।

Kidnepingजानकार सूत्रों से मिली खबर के अनुसार हर बदमाशों ने व्यापारी के बेटे को मुहाना थाना इलाके से किडनैप किया और उसके बाद करीब 18 किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर व्यापारी के बेटे से मारपीट कर उसे पटक कर आरोपी फरार हो गए।

Read also:मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर चोरी की वारदात

काले रंग की कार में किया बच्चे को किडनेप

व्यापारी ने थाने में लिखी कंप्लेंट के अनुसार बताया कि उसका बेटा 10 साल का है और वह केक निजी स्कूलों में चौथी क्लास में पढ़ता है ।  kidnapped  19सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे व्यापारी का बेटा साइकिल से पास ही की दुकान पर कुछ खरीदारी करने गया था तभी रास्ते में कुछ लोगों ने व्यापारी के बेटे को रोका और उससे मारपीट कर उसे ब्लैक कलर की कार में डालकर फरार हो गए।

Read also:भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल निलंबित!

एक रिक्शा वाले ने फोन पर करवाई बच्चे की बात

व्यापारी का बेटा जब बेहोश हो गया तो आरोपी बच्चों को 200 फीट बाईपास के सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए। kidnapped जब बच्चे को होश आया तब वह रोने लगा और उसकी मदद के लिए एक रिक्शे वाले ने उसकी परिवार वालों से बात कराई।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com