पायलट को निक्कमा-गद्दार कहकर अलग-थलग किया…!

पायलट को निक्कमा-गद्दार कहकर अलग-थलग किया…!

कांग्रेस ने सत्ता के लिए जिसका चेहरा आगे किया, उसे ही अलग छोड़ दिया: सीपी जोशी

सरकार ने अपने कुनबे को साथ रखने के लिए फोन टेप कराए: जोशी

भाजपा ने गुर्जर समाज को दिया पूरा सम्मान

 

जयपुर। Bjp-Gurjar तोतुका भवन में शनिवार को गुर्जर समाज के आभार ओर अभिनंदन समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी शामिल हुए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने समाज के व्यक्तियों और जन प्रतिनिधियों से संवाद किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने गुर्जर समाज को केंद्र और प्रदेश में सत्ता एवं संगठन, दोनों जगह उचित प्रतिनिधित्व दिया है।

भाजपा को मिलेगा गुर्जरों से सम्मान

गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण का कमल के फूल पर ही उदय हुआ था, जिनकी 1111 वीं जयंती पर जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर आज़ादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जो उन्हें नमन करने आए। उससे पूर्व वहां भाजपा शासन में ही पैनोरमा बना तथा विकास कार्य हुए। मैं आशा करता हूं जैसा सहयोग गुर्जर समाज का भारतीय जनता पार्टी को आज तक प्राप्त हुआ, 2023 के चुनाव में भी वही समर्थन प्राप्त होगा।

यह  भी पढ़ें:गुर्जरों का जन्म कमल के फूल में हुआ…!

गहलोत के बयान पर जोशी का पलटवार

सीएम गहलोत और सीपी जोशी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री के आज के बयान पर पलटवार किया। जोशी ने कहा कि यह उनकी घबराहट और अपने विधायकों को जैसे तैसे जोड़े रखने की कवायद मात्र है। अब तक हुए इनके आंतरिक सर्वे ने इनकी नींदें उड़ा दी हैं। इनका कुनबा टूट चुका है और अब हालात ये हैं कि इनका साथ छोड़ रहा है। सरकार ने अपने कुनबे को साथ रखने के लिए उनके फोन टेप कराए, पर वो कब तक। इनका जहाज डूबने वाला है। इसलिए कुनबे के लोग छोड़ छोड़ कर जा रहे हैं।

यह  भी पढ़ें:गहलोत सरकार पर राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना

पायलट का नाम लिए बिना गहलोत पर साधा निशाना

सीपी जोशी ने बिना सचिन पायलट का नाम लिए मीडिया से ये भी कहा कि भाजपा ने कभी किसी समाज के नेता को केवल चुनाव में इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता के लिए जिसका चेहरा आगे किया। उनको बाद में नाकारा, निकम्मा और गद्दार कहकर अलग थलग कर दिया। जो ऐसा करते हैं या कहते हैं वे समाज का सिर्फ इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह  भी पढ़ें:एक सेठ सब देता है, जो चाहिए, कौन है वो…!

गुर्जर समाज के ये नेता रहे मौजूद

कार्यक्रम में महंत हेमराज पोसवाल, टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, महापौर सौम्या गुर्जर, गुर्जर आरक्षण समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला,  पूर्व मंत्री हेमसिंह बढ़ाना समारोह में शामिल हुए।

इसके अलावा पूर्व विधायक कालू लाल गुर्जर, अनिता गुर्जर, ओबीसी मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश बढ़ाना, प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर, भाजयुमो अध्यक्ष अंकित चेची, पूर्व महापौर शील धाबाई, रामलाल गुर्जर सहित समाज के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com