
“गहलोत सरकार का इकबाल खत्म” AAP
“पहली बार जब CM-विधायक को एक-दूसरे पर विश्वास नहीं” AAP
जयपुर। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर और भी ज्यादा मुखर होती जा रही हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने आज सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा की शुरुवात के बाद गहलोत सरकार पर निशाना साधा। पालीवाल ने कहा कि अब तो नौबत यहां तक आ गई है कि ख़ुद की पार्टी की सरकार के ख़िलाफ़ कभी पार्टी अध्यक्ष और डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट भी करप्शन को मुद्दा बना रहे हैं। कांग्रेस में सत्ता और कुर्सी को लेकर खींचतान मची हुई है जिससे गहलोत सरकार का इक़बाल ख़त्म हो गया है।
पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष को क्यों उतरना पड़ा सड़क पर?
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कांग्रेस में चल रही खींचतान को लेकर पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शायद ये पहली बार है कि किसी सरकार में डिप्टी सीएम जैसे पद पर रहे व्यक्ति को अपनी ही सरकार में इंसाफ के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है। इससे ये बात तो साफ हो जाती है कि बीजेपी से लोहा लेने में कांग्रेस सक्षम नहीं है। पालीवाल ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ रही है और वही मुद्दा खुद गहलोत सरकार के विधायकों ने भी अपना लिया है।

AAP प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल
युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
अजमेर से पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जन संघर्ष यात्रा का आगाज किया है। पायलट की अगले पांच दिनों में पैदल यात्रा जयपुर पहुंचेगी। चूंकि RPSC से पेपर लीक होने का मतलब है नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़, ऐसे में पालीवाल ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मार्चो खोलते हुए कहा कि आखिर क्यों सरकार अब तक मामले की जड़ तक नहीं पहुंच पाई।
पालीवाल ने सरकार पर ये भी आरोप लगाया कि चाहे वो कितने भी दावे कर ले लेकिन सच्चाई ये ही है कि आज भी राजस्थान में स्थायित्व नहीं है। जनता में डर है कि फिर कांग्रेस की सरकार बनी तो आमजन की पीड़ा कोई सुनने वाला नहीं होगा। पालीवाल बोले कि यही कारण है कि दिल्ली और पंजाब के बाद राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी की सरकार को जनता विकल्प के रूप में देख रही है।