
आईपीएस पंकज कुमार सिंह बीएसएफ के डीजी नियुक्त
1988 बैच राजस्थान कैडर के आईपीएस अफसर हैं सिंह
31 दिसंबर 2022 तक रहेंगे बीएसएफ डीजी के पद पर
जयपुर। राजस्थान कैडर के 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह की सीमा सुरक्षा बल में महानिदेशक पद पर नियुक्ति हुई है। पंकज कुमार वर्तमान में बीएसएफ के स्पेशल डीजी हैं। कैबिनेट कमेटी ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति 31 अगस्त से होगी। 31 दिसंबर 2022 तक सिंह बीएसएफ के डीजी पद पर रहेंगे।
सिंह की छवि एक तेजतर्रार और सौम्य पुलिस अफसर की रही है। वे 7 फरवरी 2020 से बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर गए थे। अभी वे स्पेशल डीजी के पद पर काम कर रहे हैं। सिंह सीबीआई में रह चुके हैं। राजस्थान पुलिस में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। वे वर्ष 2014 से लेकर 2018 तक एडीजी क्राइम के पद पर रहे। 24 दिसंबर 2018 से फरवरी 2020 तक एडीजी ट्रैफिक के पद पर रहे।
सिंह को केंद्रीय पुलिस बलों में काम करने का 12 साल से ज्यादा का अनुभव है। सिंह 8 साल सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर रह चुके हैं। जिसमें उन्होंने 7 जुलाई 1999 से लेकर 30 सितंबर 2002 तक एसपी के तौर पर और 2002 से 2 जून 2009 तक डीआईजी के पद पर सीबीआई में काम किया। पीके सिंह यूएन की तरफ से एक साल तक बोस्निया में रह चुके हैं। सिंह 5 जिलों में एसपी रह चुके हैं। सिंह जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, जोधपुर, अलवर और कोटा शहर के एसपी रह चुके हैं। जयपुर रेंज के आईजी भी रहे।