
स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी, 19 मासूम बच्चों की मौत
स्कूल में घुसकर 4 से 10वर्ष तक के मासूम बच्चों को बनाया निशाना
राष्ट्रपति जो बाइडन ने की 4दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
टैक्सास । अमेरिका में आज एक सनसनीखेज गोलीबारी का घटनाक्रम हुआ जिसमें एक सिरफिरे युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर 19मासूम बच्चों सहित 23लोगों की जान ले ली। वहीं हमले में कई घायल बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हमलावर ने स्कूल में घुसकर छोटे-छोटे मासूम बच्चों को अपनी बंदूक का निशाना बनाया। राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटनाक्रम को लेकर 4दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, शहर शोक और गुस्सा भी
आपको बता दें कि मरने वाले बच्चों में अधिकतर बच्चे कक्षा 1 से लेकर 4तक के विद्यार्थी थे। सभी मासूमों की उम्र 4से लेकर 10वर्ष के बीच बताई जा रही है। बच्चों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों की इस तरह हुई नृशंस हत्या को लेकर शहर के लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: मांगें नहीं मानी तो कर लूंगी आत्महत्या
राष्ट्रपति ने घोषित किया चार दिन का राष्ट्रीय शोक

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
आपको बता दें कि राष्ट्रपति जो बाइडन अपनी विदेश यात्रा से लौट रहे थे तभी उन्हें सफर के दौरान इस घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटनाक्रम को बेहद दुखद बताते हुए शोक व्यक्त किया है। वहीं राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटनाक्रम में हुई 23लोगों की मौत को लेकर चार दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
रॉब एलीमेंट्री स्कूल को ही क्यों बनाया निशाना ?
जानकार सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के अनुसार टेक्सास के उवाल्डे शहर में एक 18वर्षीय सिरफिरे युवक ने बाजार से दो गन खरीदीं। दोनों गन सेमी ऑटोमेटिक तकनीक से निर्मित थीं। बताया जा रहा है कि गन खरीदने के बाद पहले इस हमलावर युवक ने अपनी दादी को गोली मारकर उसकी हत्या की उसके बाद ये नजदीक के ही एक स्कूल रॉब एलीमेंट्री में घुस गया। स्कूल में घुसकर युवक ने छोटे-छोटे मासूम बच्चों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सेमी ऑटोमैटिक गन होने के कारण जो भी उसके सामने आया मौत की नींद सो गया। हमलावर ने इस तरह एक के बाद एक लगातार 19मासूम बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी की गोलियों के शिकार सिर्फ यहां बच्चे ही नहीं हुए स्कूल में पढ़ाने वाले दो शिक्षक और एक अन्य कर्मचारी की भी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मौके पर ही हमलावर को मार गिराया।
कहां से मिली बंदूकें ?
आरोपी हमलावर युवक उवाल्डे शहर का ही नागरिक था। 18वर्षीय इस हमलावर ने एक दुकान से दो सेमीऑटोमैटिक गन खरीदीं और उसके कारतूसों से खुद को लैस कर रखा था। बताया जा रहा है कि युवक ने दुकान से ही गन के लिए काफी मात्रा में कारतूस भी खरीदे। जिसके लिए हमलावर ने दुकानदार को मोटी रकम भी अदा की।
हत्याकांड के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
मासूमों को इस तरह बेरहमी से कत्ल कर देने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। आखिर क्यों हमलावर ने बच्चों को ही अपनी गोली का निशाना बनाया और क्या कारण रहे कि उसने पहले अपनी दादी को गोली मारी फिर बच्चों की हत्या करने के लिए स्कूल में दाखिल हुआ। पुलिस इन सब कारणों की जांच कर रही है।
पहले भी हो चुके ऐसे घटनाक्रम
अमेरिका के टैक्सास के स्कूल में हुआ यह नृशंस हत्याकांड पहली बार नहीं है। आपको बता दें कि अमेरिका में इस तरह के हत्याकांड पहले भी हो चुके हैं। 2012 में सेंडी हुक नामक स्कूल में भी हुआ था ऐसा ही घटनाक्रम। उस समय हुए हत्याकांड में भी 20 छात्र-छात्राओं की मौत हो गई थी।