भारत का आदित्य एल-1 मिशन सूर्य के लिए तैयार

भारत का आदित्य एल-1 मिशन सूर्य के लिए तैयार

आदित्य-1 मिशन की लांचिंग अगले महीने संभव

जयपुर। देश की एजेंसी इसरो अपने पहले सूर्य मिशन आदित्य एल-1 की लांचिंग को तैयार है। सूर्य की निगरानी के लिए भेजे जा रहे इस उपग्रह के सभी पेलोड (उपकरणों) का परीक्षण पूरा हो चुका है। एक जानकारी के अनुसार सबकुछ ठीक रहा तो 23 अगस्त को चंद्रयान-3 की लैंडिंग के बाद या सितंबर के शुरूआत में अंतरिक्ष में भेजा जा सकता है।
इसरो चेयरमैन एस. सोमनाथ ने बताया कि आदित्य एल-1 से सोलर कोरोनल इजेक्शन (सूर्य के ऊपरी वायुमंडल से निकलने वाली लपटों) का अध्ययन करेंगे। सूर्य के कोरोना का आसानी से नहीं देख सकते हैं। गौरतलब है कि सूर्य किरणें 8 मिनट में धरती पर पहुंचती हैं, और बाकी तारे इतने दूर हैं कि उनकी किरणों को धरती तक पहुंचने में 4 साल लग जाते हैं।

कुल मिलाकर आदित्य एल-1 में सात पेलोड हैं, जिनमें से प्राथमिक पेलोड विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (वीईएलसी) है, जिसे भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान, बैंगलुरू द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com