इंडियन आइडल फेम रेनू नागर आईसीयू में भर्ती

इंडियन आइडल फेम रेनू नागर आईसीयू में भर्ती

इंडियन आइडल फेम रेनू नागर आईसीयू में भर्ती

इंडियन आइडल फेम रेनू नागर आईसीयू में भर्ती

 

विजय श्रीवास्तव

जयपुर। राजस्थान के अलवर की युवा सिंगर और इंडियन आईडल सीजन 10 की टॉप 8 प्रतिभागी रेनू नागर को शुक्रवार आज अलवर के एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। जानकार सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार रेनू नागर रवि नट नामक एक आदमी के साथ प्रेम संबंध में थीं। जून में रवि के साथ अलवर से रेणु कहीं चली गई थी जिसके बाद उनके पिता ने अलवर के महिला थाने में रवि द्वारा रेनू को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि कुछ दिनों बाद दोनों लौट कर वापस घर आ गए थे लेकिन मामला आज तब गरमा गया जब रेणु के प्रेमी रवि नट द्वारा अपने घर पर विषाक्त पदार्थ खा लेने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। इधर रवि की मौत के बाद इंडियन आइडल फेम रेनू नागर की आज अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अलवर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि रवि नट के पिता ने रवि के विषाक्त का सेवन करने को लेकर बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार रवि पिछले 3 साल से रेनू के घर तबला सीखने और बजाने के लिए आया करता था, इस दौरान रवि और रेनू के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि उन्हें घर से भागना पड़ा। रवि नट के बारे में एक और जानकारी यह भी है कि रवि पहले से ही शादीशुदा थे और वे तीन बच्चों के पिता थे, तो फिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों को घर छोड़कर भागना पड़ा?, और अगर जब दोनों घर छोड़कर भाग गए तो फिर वापस लौटे क्यों?
रेनू नागर का आज अस्पताल में भर्ती होना कुछ और सवालों को जन्म दे रहा है दोनों के सम्बन्धों की क्या सच्चाई है यह तो वक्त ही बताएगा? फिलहाल ईश्वर से उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना उनके फेन कर रहे हैं और हम भी ऐसी ही मंशा रखते हैं। बहरहाल स्टोरी में अभी कई राज खुलना बाकी हैं!

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com