इंडियन आइडल 12 के विजेता बने पवनदीप राजन

इंडियन आइडल 12 के विजेता बने पवनदीप राजन

उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने जीती इंडियन आइडल की ट्राफी

मारुति की तरफ से पवन को मिली swift कार

पवन को सोनी ने दिया 25लाख का चैक भी

इंडियन आइडल12 के विनर पवनदीप राजन

इंडियन आइडल12 के विनर पवनदीप राजन

मुंबई। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले 15 को रात 12 पूरा हुआ। शो के बाद देश अपना नया इंडियन आइडल मिल गया। पवनदीप राजन ने बाजी मारते हुए indian idol सीजन 12 का खिताब जीता।
सेकंड रनरअप रहीं कोलकाता की अरूणिता कांजीलाल तो वहीं तीसरे नंबर पर रहीं महाराष्ट्र की साइली कांबले।

कौन हैं पवनदीप

पवनदीप राजन का जन्म 27 जुलाई 1996 को उत्तराखंड के चंपावत में हुआ था। उन्होंने बचपन में संगीत की यात्रा शुरू की। उनके पिता एक प्रसिद्ध कुमाउनी गायक हैं और उन्होंने पवन के गायन वाहक की सफलता के लिए बहुत काम किया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com