भारत ने फिर जीता एशिया कप, सबसे बड़ी जीत 

भारत ने फिर जीता एशिया कप, सबसे बड़ी जीत 

श्रीलंका को सिर्फ छह ओवर में 10विकेट से हराया

8वीं बार भारत ने जीता एशिया कप (Asia Cup) क्रिकेट मुकाबला

कोलंबो। (Asia Cup) श्रीलंका में चल रहे एशिया कप में #भारत ने श्रीलंका को सबसे बड़ी मात #एशिया कप पर कब्जा जमाया। टीम इंडिया ने एशिया कप में इस बार आठवीं जीत दर्ज कर इतिहास रचा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबलें में श्रीलंका को उसके घर में 10 विकेट से हराया।

Read Also:राजस्थान टूरिज़्म विकास के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध…!

खेल विश्लेषकों की मानें तो रन चेज करने में #indiancricetteam की यह सबसे बड़ी जीत है। भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर 10विकेट से सबसे बड़ी हार का सबक सिखाया।

37गेंदों में मुकाबला जीता भारत ने

Mohammed Siraj of India celebrates the wicket

फाइनल मुकाबले में #श्रीलंका की टीम ने 15.2 ओवर में केवल 50 रन ही बनाए और टीम ऑल आउट हो गई। (Asia Cup) जवाब में भारतीय टीम की पहली जोड़ी ने ही केवल छह ओवर्स में ही हरा दिया। यानि टीम इंडिया बल्लेबाजी में सिर्फ 37 गेंद खेलकर मैच जीत गई। इससे पिछली जीत का रिकॉर्ड भारत की केन्या के खिलाफ 69 बॉल का रहा है।

Read Also:RPL का शुभारम्भ-कपिल देव का सम्मान

ग्राउंड स्टॉफ को ईनामी राशि की दान

इस मुकाबले में #सिराज मोहम्मद को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया जिसके लिए उन्हें भारतीय मुद्रा के अनुसार 4लाख की ईनामी राशि मिली जो उन्होंने ग्राउंड स्टाफ को डोनेट कर दी। साथ ही एशियान क्रिकेट काउंसिल ने भी ग्राउंड भी करीब 40लाख रूपए की राशि ग्राउंड स्टाफ को दी। आपको बता दें कि बारिश से प्रभावित एशिया कप मुकाबलों में ग्राउंड स्टाफ ने कड़ी मेहनत की।

Read Also:क्या है राजस्थान- इसकी भाषा का इतिहास?

बांग्लादेश का रिकॉर्ड तोड़ा श्रीलंका ने

आपको यह भी बता दें कि भारत के खिलाफ किसी भी देश की टीम का यह वनडे मैच में सबसे छोटा स्कोर रहा। (Asia Cup) इससे पहले बांग्लादेश का भारत के खिलाफ 58 रन बनाने का रिकॉर्ड था। हालांकि वनडे क्रिकेट में जिम्बाब्वे की टीम का 2004 में श्रीलंका के खिलाफ सबसे कम 35 रन बनाने का रिकॉर्ड रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com