
पेरिस में भारत पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम, पर्यटन सचिव राजेश यादव ने राजस्थान को प्रजेंट…
पेरिस में राजस्थान पर्यटन ने पेश की धरोहर और आधुनिक पर्यटन आयाम
फ्रांस के 50 से अधिक टूर ऑपरेटर और एजेंटों ने की सहभागिता
भारत-फ्रांस सहयोग से पर्यटन निवेश और पैकेज टूर की खुलेंगी नई राहें
नवीन सक्सेना,
जयपुर/पेरिस, 25 सितम्बर, dusrikhabar.com। फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीय दूतावास, SEPC और एयर इंडिया के सहयोग से आयोजित भारत पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम ने भारत की पर्यटन संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फ्रांस में भारत के राजदूत संजीव सिंगला रहे। इस अवसर पर 50 से अधिक प्रमुख फ्रांसीसी टूर ऑपरेटर और ट्रैवल एजेंट उपस्थित रहे।
राजस्थान पर्यटन बना आकर्षण का केंद्र
राजस्थान के पर्यटन सचिव राजेश यादव ने किलों, महलों, हवेलियों, थार मरुस्थल, पुष्कर, रणथम्भौर और उदयपुर जैसे प्रसिद्ध स्थलों को प्रचार फिल्मों और प्रस्तुतियों के जरिए प्रदर्शित किया।
-
लोक कला, सांस्कृतिक धरोहर और त्योहारों की झलक ने फ्रांसीसी टूर ऑपरेटरों को प्रभावित किया।
-
राजस्थान को वाइल्डलाइफ सफारी, एडवेंचर टूरिज्म, वेडिंग डेस्टिनेशन और वेलनेस टूरिज्म का भी केंद्र बताया गया।
फ्रांस-भारत सहयोग को मिला नया आयाम
राजस्थान सरकार ने फ्रांसीसी टूर ऑपरेटरों और निवेशकों को आमंत्रित करते हुए पर्यटन निवेश और संयुक्त उपक्रमों की संभावनाएँ सामने रखीं। इस कदम से फ्रांस-भारत के बीच द्विपक्षीय पर्यटन सहयोग और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
प्रमुख उपलब्धियाँ
-
फ्रांसीसी बाजार में राजस्थान की ब्रांडिंग को मजबूती मिली।
-
सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक सेवाओं ने टूर ऑपरेटरों का ध्यान खींचा।
-
राजस्थान को एक वैश्विक डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हुई।
राजदूत संजीव सिंगला का वक्तव्य
“भारत और फ्रांस के बीच ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संबंध गहरे हैं। पर्यटन इन रिश्तों को और मजबूत करने का प्रभावी माध्यम है। ऐसे आयोजनों से दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को भी नई दिशा मिलेगी।”
पेरिस में भारत पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम ने केवल पर्यटन प्रचार ही नहीं किया, बल्कि भारत-फ्रांस सहयोग की नई राह खोली। राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक पर्यटन संभावनाओं की प्रस्तुति ने यूरोप में इसकी पहचान को और सुदृढ़ किया।
———
भारत पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम, पेरिस में राजस्थान पर्यटन, फ्रांस-भारत पर्यटन सहयोग, भारत-फ्रांस निवेश, Rajasthan Tourism Paris Event, #RajasthanTourism, #IndiaInFrance, #ParisTourismEvent, #IncredibleIndia, #TourismPromotion, #IndiaFranceRelations,