
एक प्रतिष्ठित अखबार समूह पर देशभर में आयकर के छापे

एक प्रतिष्ठित अखबार समूह पर देशभर में आयकर के छापे (फाइल फोटो)
जयपुर। आयकर विभाग ने देश के इस अखबार समाचार समूह के राजस्थान सहित देश भर में ठिकानों पर एक साथ आज सवेरे कार्यवाही शुरू की है । खबर लिखे जाने तक जांच पड़ताल और कार्यवाही जारी थी।
जानकार सूत्रों के हवाले से खबर है कि आयकर विभाग ने अखबार समूह के भोपाल, इंदौर ,मुंबई, अहमदाबाद स्थिति ठिकानो से एक साथ छापे की कार्रवाई शुरू की
जयपुर में भी जेएलएन मार्ग स्थित अखबार के मुख्यालय पर भी टीम पहुंची। जांच टीम में करीब 35 आयकर विभाग के अधिकारी बताए जाते हैं ।