जयपुर के वर्धमान ग्रुप पर इनकम टैक्स का शिकंजा, 4.20 करोड़ जब्त
जयपुर के वर्धमान ग्रुप पर आईटी की रेड, 2 दिन में 4.20 करोड़ रुपए कैश बरामद
रियल एस्टेट और शिक्षा कारोबार से जुड़े वर्धमान ग्रुप के 6 ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
जयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान की राजधानी जयपुर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वर्धमान ग्रुप के रियल एस्टेट और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े ठिकानों पर दो दिनों तक सघन छापेमारी की। इस दौरान विभाग को 4.20 करोड़ रुपए नकद, करोड़ों की कीमत के प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट और डिजिटल सबूत मिले हैं। कार्रवाई के बाद अब टैक्स चोरी की आशंका गहराती जा रही है।
2 दिन चली इनकम टैक्स रेड, शुक्रवार रात खत्म हुई कार्रवाई
आयकर विभाग की यह छापेमारी गुरुवार सुबह शुरू हुई थी, जो शुक्रवार देर रात तक चली। विभाग की टीमें एक साथ मानसरोवर स्थित वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य कार्यालय, श्याम नगर ऑफिस सहित कुल 6 ठिकानों पर पहुंचीं। तलाशी के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिली कि नोट गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ीं। यह रकम अलग-अलग स्थानों पर छुपाकर रखी गई थी।
करोड़ों के प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट और डिजिटल सबूत जब्त
छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करोड़ों रुपए कीमत के प्रॉपर्टी दस्तावेज, बैंक खातों से जुड़े रिकॉर्ड और कई डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं। सूत्रों के अनुसार, जमीन सौदों में अनियमित लेन-देन और आय छुपाने के संकेत मिले हैं। फिलहाल विभाग इन सभी दस्तावेजों की गहन जांच में जुटा हुआ है।
वर्धमान स्कूल से 3 करोड़ कैश मिलने की भी पुष्टि
जानकारी के अनुसार, वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में ही करीब 3 करोड़ रुपए नकद मिले थे। इतनी बड़ी रकम देखकर आयकर अधिकारियों को तुरंत कैश काउंटिंग मशीन मंगवानी पड़ी। यह रकम शिक्षा संस्थान के खातों और घोषित आय से मेल नहीं खा रही है।
राजस्थान में 100 से ज्यादा बिल्डर्स को भेजे गए नोटिस
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस समय जॉइंट एग्रीमेंट डेवलपमेंट (JDA) से जुड़े मामलों को लेकर पूरे राजस्थान में विशेष अभियान चला रहा है।
इस मुहिम के तहत अब तक राज्य के 100 से ज्यादा बिल्डर्स को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। पहले सर्वे किया जा रहा है और गड़बड़ी मिलने पर रेड डाली जा रही है। वर्धमान ग्रुप पर कार्रवाई इसी अभियान का हिस्सा मानी जा रही है।
टैक्स चोरी की बड़ी आशंका, जांच जारी
आयकर विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जब्त किए गए दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच के बाद करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है। आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
——————
इनकम टैक्स रेड, वर्धमान ग्रुप, जयपुर इनकम टैक्स कार्रवाई, 4.20 करोड़ कैश बरामद, प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट जब्त, टैक्स चोरी, वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल
