
“67वीं जिला स्तरीय शतरंज-बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ”
व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी-चर्मेश शर्मा
स्वामी विवेकानंद से प्रेरित हो शिक्षा और खेल पर करें फोकस (boxing)
बूंदी। (boxing) महात्मा गांधी मॉडल विद्यालय बालचंद पाड़ा में मंगलवार को 67 वीं जिला स्तरीय शतरंज और बॉक्सिंग 17 और 19 आयु वर्ग छात्र छात्रा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा वहीं युवा कांग्रेस एवं नेटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।
Read Also :मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर चोरी की वारदात
स्वामी विवेकानंद के विचारों के अनुरूप हो शिक्षा और खेल का विकास
बीज निगम के निदेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्रों को स्वामी विवेकानंद के विचारों के अनुरूप शिक्षा के साथ (boxing) खेलों में अभिरूचि रखने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी है। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार नाम महात्मा गांधी विद्यालयों में गरीब वर्ग एवं मध्यम वर्ग के लिये अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा का अवसर दिया है।
Read Also :भारत ने फिर जीता एशिया कप, सबसे बड़ी जीत
आगे आ रही खेल प्रतिभायें- नुवाल
नेटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष नुवाल ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि वर्तमान में खेल प्रतिभायें लगातार आगे आ रही हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग की खेल प्रतियोगिताओं की श्रेणी में शतरंज तथा (boxing) बॉक्सिंग को सम्मिलित करने के निर्णय के राज्य सरकार का सराहनीय की। वहीं नुवाल ने विद्यालय को बॉक्सिंग रिंग उपलब्ध करवाने में सहायता करने की बात कही।
(boxing) कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों का प्रधानाचार्या अनीता चौहान ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनीता शर्मा, वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक अंकुर निंबार्क, धनराज मीणा, कोच गोविंद सिंह, हिमांशु सोनी तथा शाला परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय भान सिंह ने किया
