
इन टाइम टेक प्रमुख IT MNC के पूल कैंपस ड्राइव में गिट्स सहित 19 विद्यार्थियों का चयन
प्रमुख IT कंपनी इन टाइम टेक के पूल कैंपस ड्राइव में 19 स्टूडेंट्स सिलेक्ट
उदयपुर गिट्स में आयोजित हुआ बड़ा प्लेसमेंट ड्राइव
संभाग के कई प्रमुख कॉलेजों ने किया पार्टिसिपेट
उदयपुर से करीब 250 विद्यार्थियों ने लिया पूल कैंपस ड्राइव में भाग
सुश्री सोनिया,
उदयपुर,(dusrikhabar.com)। गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (GITS Udaipur) में प्रमुख आईटी एमएनसी कम्पनी इन टाइम टेक के पूल कैंपस ड्राइव का आयोजन हुआ। इस ड्राइव में 250 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 19 विद्यार्थियों का चयन जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद पर हुआ।
read also: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, जन सुनवाई के दौरान शख्स ने मारा थप्पड़
उदयपुर संभाग के प्रमुख कॉलेजों ने लिया हिस्सा
इस प्लेसमेंट ड्राइव में गिट्स के साथ-साथ सीटीएई उदयपुर और टेक्नो इंडिया उदयपुर के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। दो दिन चले इस चयन प्रक्रिया में कंपनी के इंजीनियरिंग डायरेक्टर कपिल पालीवाल, एचआर संस्कृति बैरागी और उनकी टीम ने रीजनिंग एप्टीट्यूड टेस्ट, टेक्निकल इंटरव्यू और एचआर राउंड के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन किया।
read also:आज का वैदिक पंचांग और अंक ज्योतिष: 20 अगस्त 2025, बुधवार
चयनित विद्यार्थियों की सूची
इस ड्राइव में चयनित छात्रों में अक्षित नलवाया, लक्षित पालीवाल, गुंजन शेखावत, निशांत मेनारिया, साक्षी सोनी, आकाश सोनी, हेमन्त बगारिया, जितेन्द्र तेली, पार्थ शर्मा, चार्वी बापना, शिवम प्रताप, स्निग्धा गुप्ता, हर्षित बोराना, दिव्यांशी श्रीमाली, फातिमा बोहरा, मुग्ध माथुर, हर्षवर्धन सोनी, विशाल मेनारिया और शिवम मिश्रा शामिल हैं।
read also: श्री मोती डूंगरी गणेश जन्मोत्सव: 251 किलो के विशाल मोदक होंगे आकर्षण…
छात्रों के लिए यह अवसर भविष्य निर्माण में मील का पत्थर
संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एम. प्रसन्ना कुमार और ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हैड डॉ. अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि इन टाइम टेक विश्वभर में एआई, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, मोबाइल एप डेवलपमेंट जैसी तकनीकों पर काम कर रही है और छात्रों के लिए यह अवसर भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
read also:LCOY India 2025: युवाओं ने जलवायु-सक्षम जयपुर के लिए दिए समाधान…
———–
इन टाइम टेक, GITS Udaipur Placement, उदयपुर कैंपस ड्राइव, जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जॉब, IT MNC प्लेसमेंट, गिट्स प्लेसमेंट 2025, Udaipur College Placement, #InTimeTech, #GITSUdaipur, #UdaipurPlacement, #CampusDrive2025, #ITJobs, #SoftwareEngineer,