
मांगें नहीं मानी तो कर लूंगी आत्महत्या
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब
मंत्रियों ने कुछ मामलों पर अफसरों को फोन करके निस्तारण के दिए निर्देश
एक महिला CHA कर्मचारी ने मांगें पूरी नहीं होने पर दी आत्महत्या की चेतावनी
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार से मंत्री दरबार में जनसुनवाई शुरू हुई। करीब 20 दिन तक चलने वाली इस जनसुनवाई में दो मंत्री सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करेंगे। सोमवार को जनसुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंत्री हेमाराम चौधरी और सालेह मोहम्मद ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई के मौके पर मंत्रियों के साथ पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर और सचिव प्रशांत शर्मा एवं प्रतिष्ठा यादव भी उपस्थित रहे। इस दौरान वन भूमि पर बसी बस्तियों और जंगलात क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं सहित अतिक्रमण और ट्रांसफर सहित कई अन्य प्रकरण लोगों ने मंत्रियों के सामने रखे। जनसुनवाई में लोगों की समस्या का उचित समाधान देने का मंत्रियों ने लोगों को आश्वासन दिया। इस दौरान कुछ मामलों को लेकर मंत्रियों ने फोन पर अधिकारियों से लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान देने के निर्देश दिए।
पीसीसी में जनसुनवाई के समय कोविड हैल्थ असिस्टेंट (CHA) वर्कर्स ने भी अपनी समस्याएं मंत्रियों के सामने रखी। साथ ही इन वर्करों ने समस्याओं का समाधान नहीं देने पर आत्महत्या की चेतावनी तक दे डाली। आपको बता दें कि कोविड हैल्थ वर्कर्स में महिलाएं अपने बच्चों के साथ धरने पर बैठे हैं। एक महिला वर्कर ने परेशान होकर कहा अगर हमें स्थायी करने की मांग पूरी नहीं हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। गौरतलब है कि पिछले 55 दिनों से कोविड हैल्थ असिस्टेंट धरने पर बैठे हैं।