राजस्थान कैडर की #IAS #tina_dabi रचाएंगी दूसरा #ब्याह
फोटो साभार टीना डाबी इंस्टाग्राम

राजस्थान कैडर की #IAS #tina_dabi रचाएंगी दूसरा #ब्याह

राजस्थान कैडर की IAS टीना डाबी रचाएंगी दूसरा ब्याह

राजस्थान कैडर में 2016 IAS बैच की UPSC टॉपर हैं टीना डाबी

टीना चूरू कलेक्टर रहे चुके प्रदीप गवांडे से कर रहीं दूसरी शादी

जल्द ही आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी रचाएंगी टीना डाबी

इंस्टाग्राम पर अपने हमसफर के साथ टीना ने साझा की फोटो

टीना ने लिखा “वो मुस्कान पहन रही हूं जो तुम दे रहे हो”

यह भी पढ़ें : प्रदेश के IIS, RAS सेलेब्स का जन्मदिन आज

गौरतलब है कि टीना पहले अपने ही बैच के द्वितीय टॉपर अतहर खान से कर चुकी हैं निकाह

2018 में टीना डाबी और अतहर खान का हुआ था निकाह

लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही था मंजूर

जिसके चलते 2020 में हो गया था टीना-अतहर का तलाक

शादी के बाद अतहर राजस्थान कैडर में हो गए थे शिफ्ट

लेकिन टीना से तलाक के बाद अपने गृह राज्य जम्मू कश्मीर चले गए अतहर खान

अब दोनों के तलाक के बाद टीना को प्रदीप गवांडे के रूप में मिला दूसरा हमसफर

टीना सोशल मीडिया पर पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर रहती हैं एक्टिव

अपनी खूबसूरती के चलते टीना हमेशा रहती हैं सुर्खियों में

आपको बता दें कि टीना की बहन रिया डाबी भी हैं एक आईएएस अफसर

टीना से प्रेरणा लेकर सबसे कम उम्र में UPSCक्लिअर करने वाली कैंडिडेट हैं रिया

रिया ने 23वर्ष की उम्र में ही यूपीएससी पहले बार में ही कर ली क्लिअर

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com