IAS टीम पहुंची सीएस. चैलेन्जर कप के फाइनल में

IAS टीम पहुंची सीएस. चैलेन्जर कप के फाइनल में

सोमवार सुबह खेले जाएंगे खिताबी मुकाबले

सुबह 9बजे  SMS स्टेडियम के टेनिस ग्राउंड पर समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह

जयपुर, 25 फरवरी। राजस्थान राज्य सिविल सेवा सी.एस. चैलेन्जर कप प्रतियोगिता 2023-24 में टेनिस प्रतियोगिता के प्रथम सेमी फाइनल के प्रथम मैच में आई.ए.एस. टीम के नवीन महाजन और  शरद मेहरा ने आर.ए.एस. टीम के नवनीत कुमार-सुरेश चन्द को 8-1 से, द्वितीय मैच में आई.ए.एस. टीम के नवीन महाजन-रवि जैन ने आर.ए.एस. टीम के नवनीत कुमार-मातादीन मीना को 8-2 से हराकर सेमीफाइनल मुकाबला 2-0 से जीता।

Rasd also:क्या कहता है आज आपका राशिफल….?

टेनिस के द्वितीय सेमी फाइनल के प्रथम मैच में कॉलेज शिक्षा टीम के अरूण चौधरी- के.वी.एस. राठौड ने आर.पी.एस. टीम के राजेन्द्र सिसोदिया-दिलीप सिंह को 8-6 से, द्वितीय मैच में आर.पी.एस. टीम के दिलीप सिंह-सतवीर सिंह ने कॉलेज शिक्षा टीम के नवदीप बैंस-कन्हैयालाल गुर्जर को 8-5 से, तृतीय मैच में कॉलेज शिक्षा के अरूण चौधरी ने आर.पी.एस. टीम के अवनीश शर्मा को 8-1 से हराकर सेमीफाइनल मुकाबला 2-1 से जीता।

टेनिस का फाइनल मुकाबला आई.ए.एस. टीम व कॉलेज शिक्षा टीम के बीच सोमवार प्रातः 06.30 बजे टेनिस मैदान एस.एम.एस. स्टेडियम पर खेला जायेगा।

Rasd also:भाग्यांक-8 वाले आज क्रोध शांत रखें, नहीं तो होगा ये परिणाम…!

राजस्थान राज्य सिविल सेवा सी.एस. चैलेन्जर कप प्रतियोगिता 2023-24 में बेडमिंटन प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में राजस्थान चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा सेवा टीम ने राजस्थान लेखा सेवा की टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान सचिवालय सेवा की टीम ने पशुपालन विभाग की टीम को 2-1 से हराते हुए फाईनल में प्रवेश किया।

पुरूष वर्ग के फाइनल में राजस्थान सचिवालय सेवा की टीम के मनमोहन टांक, नमन, सुशील माथुर और आशीष ने राजस्थान चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा सेवा को 2-0 से पराजित कर फाइनल मैच जीता।

Rasd also:राजस्थान के इन IPS, RAS और RSS सेलेब्रिटी का जन्मदिन आज

राजस्थान राज्य सिविल सेवा सी.एस. चैलेन्जर कप प्रतियोगिता 2023-24 में बेडमिंटन प्रतियोगिता के महिला वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में राजस्थान लेखा सेवा की टीम ने सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग की टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा सेवा की टीम ने पशुपालन विभाग की टीम को 2-0 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

Rasd also:प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ को “नारी शक्ति सम्मान”

महिला वर्ग के फाइनल में राजस्थान लेखा सेवा की टीम की महिमा, सुनीता सैनी, चित्रा जोशी व कृतिका यादव ने राजस्थान चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा सेवा को 2-1 से पराजित कर फाइनल मुकाबला जीता।

प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 26 फरवरी को प्रातः 09.00 बजे टेनिस मैदान, एस.एम.एस. स्टेडियम पर आयोजित होगा

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com