
एक महिला IAS अफसर ने लगाए IAS पति पर ब्लैकमेलिंग, झूठ बोलकर शादी करने के आरोप…!
राजस्थान के ब्यूरोक्रेट एक वरिष्ठ IAS आशीष मोदी को लेकर सनसनीखेज खुलासा
महिला IAS अधिकारी भारती दीक्षित के आरोप IAS पति ने महिला का नागालैंड कैडर बदलवाकर करवाया राजस्थान
IAS पति पर झूठ बोलकर विवाह और ब्लैकमेलिंग के आरोप
महिला IAS ने जयपुर में दर्ज कराई पति IAS पति पर FIR
SMS अस्पताल थाने में BNS और IT एक्ट की कई धाराओं में मामला दर्ज
हाल ही में मुख्य सचिव ने दिए थे संकेत “राज्य की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा धमाका होने के संकेत”
जयपुर, dusrikhabar.com। IAS अधिकारी भारती दीक्षित (IAS Bharti Dixit) ने अपने पति IAS आशीष मोदी (IAS Ashish Modi) के खिलाफ जयपुर के SMS अस्पताल थाने में FIR दर्ज कराई है। यह FIR 7 नवंबर को दर्ज की गई जिसमें भारती ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकार सूत्रों की मानें तो FIR में झूठ बोलकर विवाह करने, भावनात्मक शोषण, मारपीट, अन्य महिलाओं से संबंध, साइबर ब्लैकमेलिंग और शराब के नशे में हिंसक व्यवहार शामिल हैं। यह मामला राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में हलचल मचा देने वाला साबित हुआ है।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 11नवम्बर, मंगलवार,2025…
राजस्थान प्रशासनिक सेवा से जुड़े दो बड़े नाम IAS भारती दीक्षित और IAS आशीष मोदी अब विवादों के घेरे में आ गए हैं। भारती दीक्षित ने अपने पति आशीष मोदी के खिलाफ जयपुर स्थित SMS अस्पताल थाने में FIR दर्ज कराई है। यह FIR BNS की धारा 81, 308 (2), 127 (2), 140 (3), 61 (2) एवं IT एक्ट की धारा 66(C) और 66(D) के अंतर्गत दर्ज की गई है। FIR में भारती दीक्षित ने आरोप लगाया है कि आशीष मोदी ने उन्हें झूठ बोलकर, भावनात्मक जाल में फंसाकर विवाह के लिए विवश किया और इसके बाद उनके नागालैंड कैडर से राजस्थान कैडर में परिवर्तन करवाया।
read also:दिल्ली में लाल किला मेट्रो के पास धमाका, 11 की मौत, 35 से अधिक घायल
FIR में लगाए गए गंभीर आरोप
FIR की प्रति में महिला अधिकारी ने लिखा है कि उनके IAS पति अत्यधिक शराब का सेवन करते हैं और गुंडे-बदमाश दोस्तों के साथ समय बिताते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति अन्य महिलाओं के साथ संबंध रखते हैं, और जब वह इसका विरोध करती थीं तो उनके साथ मारपीट की जाती थी। भारती ने यह भी दावा किया कि उनके IAS पति ने उनके मोबाइल फोन को दो अन्य डिवाइस से कनेक्ट कर रखा था ताकि गोपनीय जानकारियां निकालकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा सके। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वह लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का शिकार रहीं।
सुरक्षा की मांग और मकान में प्रवेश पर रोक
FIR में महिला IAS ने अनुरोध किया है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और उनके पति आशीष मोदी को उनके आवंटित सरकारी मकान में प्रवेश से रोका जाए। उन्होंने यह भी लिखा कि 3 नवंबर को उनकी बहन की शादी में दोनों मौजूद थे, क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि पारिवारिक माहौल खराब हो। शादी के कुछ ही दिन बाद, यानी 7 नवंबर को उन्होंने यह FIR दर्ज करवाई।
प्रशासन में मचा हड़कंप, मुख्य सचिव की IAS अफसरों को दी थी चेतावनी
राजस्थान के मुख्य सचिव ने कुछ दिन पहले हुई सचिवों की मीटिंग में कहा था कि “राज्य की ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़ी हलचल होने वाली है।” उन्होंने IAS अधिकारियों को सार्वजनिक जीवन में अच्छा आचरण रखने की नसीहत दी थी। तभी IAS भारती दीक्षित की यह FIR सामने आने के बाद प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है। फिलहाल, IAS आशीष मोदी बिहार चुनाव ड्यूटी पर गए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने मामले की प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए हैं।
आपको बता दें कि मंगलवार को राजस्थान के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र खबर प्रकाशित की है।
———–
IAS Bharti Dixit FIR, IAS Ashish Modi, Bharti Dixit Jaipur FIR, Rajasthan Bureaucracy Controversy, IAS Husband-Wife Dispute, SMS Hospital Police Station Jaipur, IAS Ashish Modi FIR, IAS Bharti Dixit Complaint, IASBhartiDixit, #IASAshishModi, #JaipurNews, #RajasthanBureaucracy, #FIRNews, #BreakingNews, #AdministrativeScandal, #SMSHospitalPolice
