कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग और भाग्यांग (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

दिनांक – 13 नवम्बर 2024
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – कार्तिक
पक्ष – शुक्ल
तिथि – द्वादशी रहेगी दोपहर 01:01 तक तत्प्श्चात त्रयोदशी
नक्षत्र – रेवती रहेगा रात्रि 03:11 तक तत्प्श्चात अश्विनी
योग – वज्र रहेगा दोपहर 03:26 तक तत्प्श्चात सिद्धि
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 06:42
सूर्यास्त – 17:28
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – तुलसी विवाह
योगेश्वर द्वादशी
प्रदोष व्रत

read also: मथुरा रिफाइनरी में लगी भीषण आग, 8 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आज आपका मन किसी कारण को लेकर उदास रह सकता है। निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे जातकों को अपनी नौकरी की चिंता रह सकती है। अपनी सेहत का ध्यान रखें।

भाग्यांक 2

– कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ गलत लोगों की संगति से आप बुरी आदतों के शिकार हो सकते हैं। आज के दिन आपके लिए धन प्राप्ति का दिन है।

read also: 5 सितारा होटल मिराज रेडिसन में केक मिक्सिंग सेरेमनी से उत्सवों का आगाज…

भाग्यांक 3

– आज आप अपना कीमती समय व्यर्थ के कामों में नष्ट न करें। परिजनों के साथ समय बीतेगा, लेकिन मन में उदासी का भाव भी रहेगा। जीवनसाथी से नजदीकियां बढ़ेगी।

भाग्यांक 4

– आज आपकी चिंताएं कम होंगी और खासकर बच्चों की तरफ से कोई शुभ समाचार मिलेगा। व्यापार अथवा नौकरी को लेकर मन में व्यथा रहेगी।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

भाग्यांक 5

– आज आर्थिक मामलों में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। नौकरी को लेकर चिंता रहेगी। सोशल मीडिया में किसी से उलझ सकते हैं। आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा।

read also: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग कल: पांच सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला; दौसा-रामगढ़ में भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर

भाग्यांक 6

– आज नौकरी का योग बन रहा है। अगर सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं, तो इच्छा पूरी हो सकती है। आज आप चल-अचल प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं, जैसे घर, कार आदि। पिता की सेहत खराब हो सकती है, उनका विशेष ध्यान रखें।

भाग्यांक 7

– आज के दिन आप व्यापार में कठिन फैसले लेंगे जिनका परिणाम आगे चलकर अच्छा रहेगा। वैवाहिक जीवन में ठहराव आएगा। जीवनसाथी से रिश्ते मधुर होंगे।

भाग्यांक 8

– आज आपके पैसा आएगा परन्तु वह खर्च भी होगा। जीवनसाथी के बीच मतभेद समाप्त हो सकता है। आप मेहनत खूब करेंगे लेकिन आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त नही होगा।

read also: महिला थाने में ACB के छापे में लाखों रुपए मिले: नोटों के बंडल पर लिखे थे मुकदमों के नंबर; SHO के घर से भी मिला कैश

भाग्यांक 9

– आज आर्थिक मामलों में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। नौकरी को लेकर चिंता रहेगी। सोशल मीडिया में किसी से उलझ सकते हैं। आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

 

“content courtesy Oneworldnews.com”

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com