एक तीर से कितने निशाने साधेंगे पीएम मोदी?
मानगढ़ धाम को मिल सकता राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को आएंगे मानगढ़ धाम के दौरे पर
अशोक गहलोत सहित गुजरात और एमपी के मुख्यमंत्री को आमंत्रण
ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 1 नवम्बर को राजस्थान के बांसवाड़ा में स्थित मानगढ़ धाम आने का कार्यक्रम है। भाजपा और RSS इसके लिए पिछले 6 महीने से तैयारी कर रहा है। आदिवासियों की शहादत स्थली मानगढ़ धाम चूंकि राजस्थान और गुजरात के लगभग बॉर्डर पर है इसलिए माना जा रहा है कि पीएम यहां से एक तीर से कई निशाने साधेंगे। पीएम मोदी राजस्थान में आयोजन कर यहां के साथ-साथ गुजरात के आदिवासियों को भी साधने का प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान और गुजरात दोनों ही राज्यों में आगामी वर्ष में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले गुजरात मुख्यमंत्री रहते करीब 10 वर्ष पहले मोदी मानगढ़ दौरे पर आए थे। पीएम मोदी मानगढ़ दौरे से वागड़ और आदिवासियों के साथ-साथ राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात से विधानसभा की 99 और लोकसभा की 47 सीटों को प्रभावित करेंगे।
दरअसल भाजपा और आरएसएस पीएम मोदी के इस राजस्थान दौरे को जबरदस्त हिट कराने की तैयारी में है। इसके लिए भाजपा सूत्रों का दावा है कि पीएम मोदी की जनसभा में एक लाख से भी अधिक आदिवासी जुटेंगे। जिसके लिए राजस्थान भाजपा के साथ-साथ गुजरात सरकार भी युद्ध स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है। पीएम के दौरे से कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है।
मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की चल रही तैयारी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुत सोच-समझकर नया पासा फेंक दिया है। गहलोत ने आदिवासियों को साधने के लिए मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिलाने के लिए गेंद मोदी के पाले में डाल दी है ताकि अगर मोदी इसे राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देते भी हैं तो इसका क्रेडिट राजस्थान की गहलोत सरकार को ही मिले।
सीएम अशोक गहलोत, भूपेंद्र पटेल और शिवराज चौहान को आमंत्रण
पीएम मोदी की सभा की बड़ी बात यह है कि मोदी के इस आयोजन में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत गुजरात सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अर्जुनराम मेघवाल, राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, गुजरात प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल और एमपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
मोदी ने सीएम रहते भी किए थे मानगढ़ के लिए प्रयास
सनद रहे कि पीएम मोदी 10 वर्ष पहले वन महोत्सव के मौके पर मानगढ़ धाम आए थे तब मोदी ने इसे मानगढ़ हिल्स बनाया था। यहां के बारे में बताया जाता है कि 2004 से पहले मानगढ़ तक जाने के लिए केवल पगडंडी व कच्चा रास्ता हुआ करता था और सीएम रहते मोदी ने 2004-05 में यहां के लिए गुजरात राज्य के हिस्से में डामर की सड़क बनवाई थी।