
होंडा ने मनाया 25 साल का सफर, लॉन्च की दो नई बाइक्स – CB125 हॉर्नेट और शाइन 100 DX
Gen Z के लिए CB125 हॉर्नेट – स्टाइल, स्पीड और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल
नई Shine 100 DX – बेहतर माइलेज, डिजिटल डिस्प्ले और दमदार भरोसा
नई दिल्ली, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में अपनी 25वीं वर्षगांठ पर दो नई मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं — CB125 हॉर्नेट और Shine 100 DX। कंपनी ने इसे ‘जनरेशन होंडा’ की नई शुरुआत बताया है, जो तकनीक, परफॉर्मेंस और स्टाइल को साथ लेकर चलती है। कंपनी ने घोषणा की है कि दोनों बाइकों की बुकिंग 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी। HMSI के प्रेसिडेंट सुत्सुमु ओतानि ने इस अवसर को होंडा की ग्राहक-केंद्रित सोच और नवाचार की दिशा में अगला बड़ा कदम बताया।
Honda CB125 Hornet: Ride Your Rizz
CB125 हॉर्नेट को खासतौर पर शहरी युवाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें 123.94cc का OBD2B कंप्लायंट इंजन है, जो 11PS पावर और 11.2Nm टॉर्क देता है। यह बाइक मात्र 5.4 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसके डिज़ाइन को और खास बनाते हैं सेगमेंट में पहली बार मिलने वाले गोल्डन USD फ्रंट फोर्क्स, TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट। बाइक को चार आकर्षक रंगों में पेश किया गया है और यह Gen Z राइडर्स के लिए एक स्मार्ट अर्बन चॉइस बनकर सामने आई है।
Honda Shine 100 DX: Solid Hai
वहीं, Shine 100 DX को रोजाना की राइडिंग और माइलेज को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। इसमें 98.98cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7.2hp पावर और eSP तकनीक के साथ आता है। यह बाइक शानदार माइलेज देने के साथ-साथ आधुनिक फीचर्स जैसे LCD डिजिटल क्लस्टर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, और CBS ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। इसकी लंबी सीट और मजबूत सस्पेंशन इसे ग्रामीण और शहरी दोनों सड़कों के लिए उपयुक्त बनाते हैं।
सुत्सुमु ओतानि, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया का संबोधन-
इस दौरान, सुत्सुमु ओतानि, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया, ने कहा: कि आज एचएमएसआई की भारत में यात्रा का एक अहम अध्याय है। हम 25 शानदार वर्षों का जश्न मना रहे हैं और मुझे बहुत गर्व है कि हम एक नहीं, बल्कि दो नई मोटरसाइकिलें—सीबी 125 हॉर्नेटऔर शाइन 100 डीएक्स— पेश कर रहे हैं। ये दोनों प्रोडक्ट्स होंडा की इनोवेशन और ग्राहक-केंद्रित सोच को दर्शाते हैं। इनका लॉन्च भारतीय मार्केट के लिए एडवांस्ड और हाई- टेक मोबिलिटी सॉल्यूशंस देने के हमारे वादे को मजबूत करता है। यह उत्सव होंडा की वर्ल्डवाइड 500 मिलियन प्रोडक्शन माइलस्टोन और एचएमएसआई की 70 मिलियन प्रोडक्शन उपलब्धि के साथ भी जुड़ा हुआ है। हम अपने कस्टमर्स, पार्टनर्स और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी वजह से यह सफर मुमकिन हुआ। आने वाले वर्षों में हम इसी तरह अपनी ग्रोथ को और तेज़ करने के लिए उत्साहित हैं।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर, योगेश माथुर का संबोधन
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर, योगेश माथुर ने कहा: “हम बेहद उत्साहित हैं कि हम एचएमएसआई के 25वें साल में दो बिल्कुल नई मोटरसाइकिलें पेश कर रहे हैं, जिन्हें खासतौर पर आज के युवा भारतीय राइडर्स की बदलती उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। सीबी 125 हॉर्नेट 125cc प्रीमियम कम्यूटर सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट करने आ रही है, जिसमें मिलेगा एडवांस डिज़ाइन, सेगमेंट में पहली बार मिलने वाले गोल्डन USD फ्रंट फोर्क्स, और बेस्ट-इन-क्लास 0 से 60 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 5.4 सेकंड्स में — जो इसे Gen-Z के लिए एकदम परफेक्ट अर्बन बाइक बना देती है; मतलब साफ है: “Ride their Rizz!” वहीं नई शाइन 100 डीएक्स एक नई ताजगी लेकर आई है — इसमें मॉडर्न स्टाइलिंग और एडवांस फीचर्स का बेस्ट कॉम्बिनेशन है, और ये पूरी तरह ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है।
—————–
Honda CB125 Hornet, Honda Shine 100 DX, होंडा 25 साल, नई होंडा बाइक 2025, होंडा बाइक लॉन्च, #Honda25Years, #CB125Hornet, #Shine100DX, #HondaIndia, #NewBikeLaunch2025, #TwoWheelerNews, #MotorcycleLaunch, #HondaCelebration, #GenZBikes, #UrbanRiders, #CommuterBikes,