
आम बजट 2022-23 की खास बातें Part-2
आम बजट 2022 की खास बातें
पार्ट-2
विजय श्रीवास्तव
दिल्ली। वित्त मंत्री #निर्मला सीतारमण #लोकसभा में #मोदी सरकार का नौवां आम बजट पेश कर रही हैं। बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा यह बजट देश के विकास को प्रोत्साहित करेगा। इस बजट से सरकार का इरादा स्पष्ट हो जाएगा।
बजट के मुख्य बिंदु
- डिजिटल करेंसी पर 30% टैक्स लगेगा
- वर्चुअल करेंसी के ट्रांसफर पर 1 फ़ीसदी टीडीएस भी लगेगा
- कारपोरेट टैक्स घटाकर 18 फ़ीसदी से 15 फ़ीसदी किया गया
- रत्न और आभूषणों पर 5 फ़ीसदी घटाई गई कस्टम ड्यूटी
- स्टील स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी 1 साल के लिए बढ़ाई गई
- राज्य सरकार के कर्मचारियों को केंद्र के बराबर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की कटौती सीमा 10 फ़ीसदी से बढ़ाकर 14% तक की जाएगी
- सरकार ने नई टैक्स रिफॉर्म्स लाने की योजना बनाई है
- कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स पर दी गई छूट
- खेती का सामान मोबाइल चार्जर चमड़े का सामान और हीरे की ज्वेलरी सस्ती होगी
- 8 नए रोपवे का निर्माण किया जाएगा
- प्रधानमंत्री की विद्या कि प्रोग्राम के तहत वन क्लास वन टीवी चैनल का होगा विस्तार, इसके लिए 12 से 200 तक टीवी चैनलों का विस्तार होगा
- टैक्स स्लैब में नहीं हुआ कोई बदलाव मिडिल क्लास के लिए कोई खास घोषणा नहीं
- गेहूं और धान की खरीद सरकार बढ़ाएगी किसानों को होगा फायदा
- तिलहन फसलों का घरेलू उत्पाद भी बढ़ाया जाएगा
- आम बजट में बुंदेलखंड के लिए बेतवा नदी परियोजना के लिए 44600 5 करोड़ रुपए का किया गया आवंटन