जयपुर में झमाझम बारिश मकान ढहनेे से सात लोग दबे

जयपुर में झमाझम बारिश मकान ढहनेे से सात लोग दबे

भट्टा बस्ती में मकान ढहे सात लोग दबे

कई ट्रेनों का आवागमन बाधित

जयपुर। शुक्रवार रात लगभग 3 बजे से शुरू हुई तेज बरसात शनिवार को भी जारी रही इससे जयपुर शहर में बाढ़ के हालात बन गए हैं। खासतौर पर सीकर रोड पर जहां पानी के कारण आने जाने का रास्ता पूरी तरह से रुका हुआ है वहीं चारदीवारी, कलेक्ट्रेट सहित पूरे शहर में झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है और हर जगह जाम-जाम है । सीकर रोड पर ढहर के बालाजी पर एक से डेढ़ फीट तक सड़क पर पानी भरने से यहां से गाड़ियों की आवाजाही रुक गई।

बारिश की वजह से प्रमुख रास्ते टोंक रोड, एमआई रोड, परकोटा एरिया में भी सड़कों पर घुटनों पानी भरा दिखाई दिया। जयपुर के ग्रामीण इलाके बस्सी, दूदू, विराटनगर, मौजमाबाद समेत कई जगह 2 इंच तक बरसात हुई। लगातार बारिश के इस दौर से शहर के नजदीक स्थित कानोता बांध भी छलकने लगा है।

भट्टा बस्ती में मकान ढहे सात लोग दबे

बारिश के कारण भट्टा बस्ती में एक मकान ढहने से उसमें बच्चों सहित सात लोग दब गए। मकान ढहने पर मौके पर हड़कंप मच गया। आस पास के लोगों ने दबे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर भट्टा बस्ती पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

जयपुर में भारी बारिश के कारण ट्रेनें रद्द

जयपुर रेलवे स्टेशन के आगे ढेहर के बालाजी स्टेशन ट्रैक पर पानी भरने से रेलवे प्रशासन ने जयपुर से चूरू, फुलेरा, रेवाड़ी जाने वाली गाड़ियों को रद्द कर दिया है। रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 4861, जयपुर-चूरू पैसेंजर, गाड़ी संख्या 09730, फुलेरा-जयपुर, गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी और गाडी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर को आज रद्द कर दिया गया। इसके अलावा गाड़ी संख्या 19702, दिल्ली-जयपुर को जयपुर जंक्शन पर ही रोक दिया गया, गाडी संख्या 04801, सीकर-जयपुर ट्रेन को चौंमू-सामोद तक ही चलाया गया। चौंमू-सामोद से ढेहर के बालाजी (जयपुर) तक रद्द किया गया है।

ये गाड़ियां भी रही आंशिक रद्द

गाडी संख्या 09605/09606 अजमेर-जयपुर-जयपुर को फुलेरा तक ही चलाई गई। इस गाड़ी को फुलेरा से जयपुर के बीच नहीं चलाया गया। गाड़ी संख्या 12991/12992 उदयपुर-जयपुर-उदयपुर गाड़ी को उदयपुर से अजमेर के बीच चलाया गया। ये गाड़ी अजमेर से जयपुर के बीच रद्द रही।

जयपुर कलेक्ट्रेट के कंट्रोल रूम नंबर 0141 2204475 पर शनिवार सुबह से ही शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। कंट्रोल रूम के अनुसार शहर के सभी हिस्सो में बारिश का दौर जारी है। लेकिन सबसे ज्यादा शिकायतें सीकर रोड, रामगढ़ मोड़, ब्रह्म्पुरी इलाकों से आ रही हैं क्योंकि इन इलाकों में सबसे ज्यादा जलभराव है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com