
सीएम ओएसडी फोन टैपिंग प्रकरण में टली सुनवाई
आज दिल्ली हाईकोर्ट में होनी थी सुनवाई
सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा की याचिका होनी थी सुनवाई
जयपुर। वीआईपी लोगों की फोन टैपिंग के मामले में आज दिल्ली होईकोर्ट में प्रकरण पर सुनवाई टल गई। फिलहाल कोर्ट ने नई तारीख अभी तय नहीं की है। यानि फिलहाल ओएसडी शर्मा के खिलाफ कार्यवाही पर रोक जारी रहेगी। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा और पुलिस अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसमें दोनों ने राजस्थान सरकार पर लोगों के फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे। लेकिन अब तक जांच में खास प्रगति नहीं हुई है।

सीएम गहलोत ओएसडी लोकेश शर्मा के साथ
ओएसडी लोकेश शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट में एफआईआर के क्षेत्राधिकार को चुनौती देते हुए प्रकरण को राजस्थान ट्रांसफर करने या खारिज करने की मांग की थी। वहीं दूसरी ओर सरकारी मुख्य सचेतक डॉ.महेश जोशी और सीएम के ओएसडी को पूछताछ का नोटिस दिया, लेकिन दोनों ही अब तक नहीं पहुंचे हैं। अब अगली सुनवाई में कोर्ट अगर आगे राहत देने से इनकार कर देता है तो ओएसडी को दिल्ली क्राइम ब्रांच फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है।
