तीज पर जयपुर में आधे दिन का अवकाश घोषित

तीज पर जयपुर में आधे दिन का अवकाश घोषित

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी अवकाश को स्वीकृति

जयपुर। जयपुर शहर स्थित राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों, उपक्रमों एवं शिक्षण संस्थानों में तीज मेले के प्रथम दिन (19 अगस्त) को आधे दिवस का दोपहर बाद अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि हर साल तीज के मेले पर गुलाबी नगरी में सरकारी कार्यालयों में दोपहर बाद का अवकाश मिल ही जाता है।

उल्लेखनीय है कि इस बार 19 अगस्त को तीज मेले और 20 अगस्त को बूढ़ी तीज मेले का आयोजन होगा। गहलोत के इस निर्णय से जयपुर शहर में कार्यरत राजकीय अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी और आमजन इस पुनीत मेले में शामिल हो सकेंगे। जयपुर में हर साल त्रिपोलिया बाजार से तीज माता की सवारी  निकलती है जिसे देखने देसी-विदेशी सैलानी उमड़ पड़ते हैं। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com