सचिन पायलट का टोंक दौरे पर भव्य स्वागत

सचिन पायलट का टोंक दौरे पर भव्य स्वागत

टोंक में पायलट नजर आए खुश,बोले “हमें हाईकमान पर विश्वास,सब होगा अच्छा”।

टोंक। रविवार को सचिन पायलट दो दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक पहुंचे। जहां उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। राजनीतिक हलचल और अजय माकन के जयपुर दौरे के बावजूद पायलट जयपुर नहीं रुके बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर चले गए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें हाईकमान में विश्वास है और आने वाले समय में सब अच्छा होगा ऐसी मेरी उम्मीद है।

पायलट के विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत करके यह जता दिया कि आने वाले समय में पायलट को हाईकमान एक बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहा है। अब तक टोंक विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य की गति धीमी थी जो आने वाले समय में और तेज होगी ऐसा उनके विधानसभा क्षेत्र के समर्थक मान रहे हैं। पायलट ने दारदा हिंद गाँव में कांग्रेस जनों के साथ रात्रि में खीर, मालपुआ, आलू टमाटर, मिर्च की सब्ज़ी, ज्वार और मक्के की रोटी खाई।

पायलट के रविवार को टोंक पहुंचने पर छवनी में रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान की अगुवाई में किये गए स्वागत ने तो कांग्रेसियों को भी पीछे छोड़ दिया। पायलट की गाड़ियों का काफिला जैसे ही छावनी चौराहे पहुंचा वैसे ही रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान नें महिलाओ, पुरूषों के साथ भव्य आतिशबाज़ी, ढ़ोल नगाडों के साथ पायलट का भव्य स्वागत किया ।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com