गोविंददेवजी महंत अंजन कुमार की पुत्रवधु निवेदिता ने की आत्महत्या

गोविंददेवजी महंत अंजन कुमार की पुत्रवधु निवेदिता ने की आत्महत्या

@Govinddevji के मंदिर महंत अंजन कुमार के बेटे (Manas) की पत्नी (Nivedita) ने क्यों की आत्महत्या ?

 

गोविंद देवजी महंत अंजन कुमार गोस्वामी के बेटे मानस गोस्वामी

जयपुर। आराध्यदेव गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी बेटे की 35वर्षीय पत्नी निवेदिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही माणक चौक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिया और शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मृतका के कमरे से किसी भी तरह के किसी सुसाइड नोट मिलने की सूचना नहीं है। लेकिन प्रथमदृष्टया परिवार से आपसी अनबन को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस की ओर से हत्या के कारणों की जांच के लिए एफएलएस टीम भी बुलाई जिसने घर से साक्ष्य जुटाए, फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के कमरे को सील कर दिया है।

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के पुत्र मानस गोस्वमी और उनकी पत्नी निवेदिता के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी जिसके चलते निवेदिता ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

आपको बता दें कि मानस गोस्वामी की निवेदिता के साथ 2007 में शादी हुई थी। मानस और निवेदिता के तीन बेटियां हैं। खवासजी के रास्ते स्थित घर में निवेदिता ने आज सुबह अपने कमरे को बंद कर अंदर फांसी लगा ली। सूत्रों के अनुसार सुबह से निवेदिता का कमरा बंद था, महंत अंजन कुमार और पुत्र मानस मंदिर गए हुए थे, घर में साफ सफाई के लिए बाई रोज आती थी उसी ने जब निवेदिता के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया आवाज लगाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो बाई ने पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा खुलवाया तो फंदे से लटकी मानस की पत्नी निवेदिता नजर आई। इस पर परिजनों ने पड़ोसियों के साथ मिलकर निवेदिता को उतारा और गणगौरी बाजार स्थित अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने निवेदिता की जांच की जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com