माकन के 5 सवालों से सरकार का फीडबैक

माकन के 5 सवालों से सरकार का फीडबैक

अजय माकन की विधायकों से रायशुमारी से चढ़ा प्रदेश का सियासी पारा

मंत्री शांति धारीवाल और डोटासरा को लेकर ज्यादा नाराजगी

-विजय श्रीवास्तव-
जयपुर।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन अपने दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं। मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल की चर्चाओं के बीच आज माकन प्रदेश के 20जिलों के विधायकों से वन टू वन मिलकर प्रदेश के हालातों पर रायशुमारी करेंगे। अजय माकन आज अजमेर से शुरुआत कर नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा के विधायकों से मिलेंगे। दोपहर बाद बीकानेर जिले से शुरुआत होगी। इसके बाद चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली और सिरोही के विधायकों से वन-टू-वन मुलाकात होगी।

अजय माकन की विधायकों से रायशुमारी

अजय माकन की विधायकों से रायशुमारी

इससे पहले बुधवार को भी अजय माकन ने विधानसभा के एक कक्ष में विधायकों से  रायशुमारी के तहत 5 सवालों कर प्रदेश को लेकर फीडबैक लिया। माकन के फीडबैक का पहला सवाल: प्रभारी मंत्री कैसा काम कर रहे हैं ? उनके खिलाफ कोई शिकायत ? दूसरे सवाल: सरकार की कौनसी योजनाएं हैं जो प्रभावी तौर पर काम कर रही हैं या ऐसी योजनाएं जो प्रभावी तौर पर लागू नहीं हो पाई ? तीसरा सवाल: जिलाध्यक्ष किसे बनाया जाए, ब्लॉक अध्यक्ष किसे बनाया जाए ? उनके नाम का सुझाव दीजिए ? चौथा सवाल :आपके क्षेत्र में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए प्रभावी नेता-कार्यकर्ता का नाम बताइए ? पांचवा सवाल: ऐसा क्या किया जाए जिससे 2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार रिपीट हो सके ?

अजय माकन और सचिन पायलट

अजय माकन और सचिन पायलट

इधर सचिन पायलट के फीडबैक कार्यक्रम में शामिल न होने के सियासत में अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार निजी कारणों के चलते सचिन पायलट आयोजन में शामिल नहीं हुए, सूत्रों के अनुसार सचिन एक दिन पहले ही माकन से दिल्ली में मुलाकात कर चुके थे।

बुधवार को सबसे पहले रफीक खान से माकन ने रायशुमारी की उसके बाद विधायक गंगा देवी, वेद प्रकाश सोलंकी, प्रताप सिंह खाचरियावास, डॉ.महेश जोशी, अमीन कागजी, इंद्राज गुर्जर, लालचंद कटारिया, गोपाल मीणा  और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर और आलोक बेनीवाल ने अजय माकन को सत्ता और संगठन का फीडबैक दिया। इसके बाद अजय माकन ने भरतपुर और कोटा संभाग के विधायकों से भी सत्ता और संगठन को लेकर सवाल जवाब किए।

माकन ने (बुधवार) को 12 जिलों के 66 कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों से वन टू वन बात की। जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा, बूंदी, कोटा, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों के विधायकों से भी उनका फीडबैक लिया।

इस दौरान जयपुर की बगरू की महिला विधायक  गंगा देवी ने तो  प्रदेश  कांग्रेस और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के व्यवहार की शिकायत माकन से  की। विधायकों ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास,   ऊर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला, चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्माऔर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की कार्यशैली को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें की गईं।

जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री को लेकर अजय माकन की ओर से विधायकों से सवाल पूछा गया तो विधायकों ने जयपुर के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल को लेकर नाराजगी जताई। विधायकों ने कहा कि पिछले ढाई साल में प्रभारी मंत्री के नाते धारीवाल ने जयपुर में एक बैठक तक नहीं की।

विधायक वेद प्रकाश सोलंकी

विधायक वेद प्रकाश सोलंकी

चाकसू से पायलट समर्थित कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने तो प्रभारी को यहां तक कह डाला कि जयपुर का प्रभारी मंत्री कौन है वहीं नहीं जानते।

सीकर जिले के कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की कार्यशैली की शिकायत की। सीकर के लक्ष्मणगढ़ से विधायक डोटासरा की सीकर जिले के कांग्रेस के कई वरिष्ठ विधायकों से अदावत है।  वहीं दूसरी ओर विधायक हाकम अली और निर्दलीय महादेव सिंह खंडेला ने डोटासरा के कामकाज की  सराहना की।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए तीखे तेवर दिखाए। मंत्रिमंडल से हटाकर कांग्रेस में नई जिम्मेदारी मिलने की चर्चाओं के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि प्यार से कोई मेरी गर्दन भी ले सकता है लेकिन जबरन मुझसे कोई कुछ नहीं ले सकता। खाचरियावास ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल का काम पार्टी नेतृत्व और सीएम करते हैं।मेरे पास जो जिम्मेदारी उसमे मैं खुश हूं।इस जिम्मेदारी के साथ मैं वैसे भी ऑल राउंडर हूं मंत्री बनने के बाद भी सड़कों का रोड मास्टर हूं।

गौरतलब है कि रायशुमारी के बाद आज रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने आवास पर विधायकों को रात्रि भोज देंगे। जिसमें अजय माकन और विधायकों सहित प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com